2024 Skoda Kodiaq को Euro NCAP में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, देखें पूरी जानकारी

स्कोडा पहले से ही भारत में अपनी दो सबसे सुरक्षित कार ऑफर किया हुआ है जो कुशाक और स्लाविया है
इन दोनों कारों ने पिछले साल ही ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिल हासिल किया है
अभी हाल ही में स्कोडा कोडियाक ने यूरो एनसीएपी में हुए टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है
इसमें वयस्क सेफ्टी टेस्ट में 89 प्रतिशत, बाल सेफ्टी टेस्ट में 83 प्रतिशत, पैदल यात्री सेफ्टी टेस्ट में 82 प्रतिशत हासिल किया है
यूरो एनकैप के अनुसार 2024 Skoda Kodiaq फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में स्टेबल रही है
कंपनी इसको भारत में इसे कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) के रूप में लॉन्च करने वाली है
कंपनी इस कार को 2025 में लॉन्च कर सकती है इसको कई बार टेस्टिंग पर देखा जा चूका है
रिपोर्ट के अनुसार इसको अगले साल अप्रेल जून के आस पास लॉन्च कर सकती है लेकिन अभी कोई अधिकारिक डेट नही आई है 
More Stories