भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होगी 2024 Mercedes-Benz EQA, देखें इसकी खूबियां

Mercedes-Benz जल्दी ही भारत में अपनी नई EQA को लॉन्च करने वाली है
इस कार की डिजाइन की बात करें तो इसमें सिग्नेचर स्टार पैटर्न फ्रंट ग्रिल, एयरो-ऑप्टिमाइज्ड बंपर और पीछे की तरफ 3D लाइट सिग्नेचर मिलने वाला है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एक नया थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड पर नए ट्रिम पीस और इल्यूमिनेटेड मर्सिडीज लोगो के आता है
वही इसमें नया MBUX ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ट्विन 10-इंच स्क्रीन स्टैंडर्ड भी इसमें मिलता है
इस नई कार की बैटरी और रेंज की बात करें तो ये 560 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है
वही EQA 250+ ट्रिम में 70.5 kWh बैटरी मिलने वाली है वही इसके EQA 300 4Matic और EQA 350 4Matic जैसे वेरियंट में 66.5 kWh बैटरी मिलेगी
मर्सिडीज-बेंज की नई EQA जुलाई महीने से ग्राहक इसको खरीद सटके है
इस कार का सीधा मुकाबला Volvo XC40 Recharge और BMW iX1 होने वाला है
More Stories