भारत में लॉन्च हुई 2024 BMW S 1000 XR, जानिए क्या है इसकी खूबियां

BMW ने अपनी नई 2024 S 1000 XR को भारत में लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इस बाइक की कीमत 22.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है
पुराने वर्जन के अनुसार इस बाइक में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं
BMW ने हाल ही में M-स्पेक वर्जन को BMW M 1000 XR  को पेश किया है जिसकी कीमत 45 लाख रुपये है
2024 BMW S 1000 XR के फीचर्स की बात करें तो इसमें नए साइड पैनल दिया गया है
इसके इंजन की बात करें तो इसमें फ्लो-ऑप्टिमाइज्ड ज्योमेट्री के साथ अपडेटेड 999 cc, इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है
कंपनी ने इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है वही इसमें चार राइडिंग मोड भी दिया है
अगर बार करें इसकी स्पीड की तो ये सिर्फ 3.25 सेकंड में 0-100 किमी की रफ्तार हासिल कर सकती है वही इसकी टॉप स्पीड 253 किमी प्रति घंटा है
More Stories