Logo
टोयोटा (Toyota) ने पिछले एक साल के दौरान जिन कारों को सबसे ज्यादा बेचा है उसमें बड़ी हिस्सेदारी मारुति सुजुकी के रीबैज मॉडल्स की है। उसने 1.09 लाख मारुति रीबैज कार बेचीं।

Toyota Maruti Sales Rebadged Products: टोयोटा ने पिछले एक साल के दौरान जिन कारों को सबसे ज्यादा बेचा है उसमें बड़ी हिस्सेदारी मारुति सुजुकी के रीबैज मॉडल्स की है। कंपनी ने भारतीय बाजार में 2.49 लाख कारें बेचीं, जिसमें 1.09 लाख मारुति रीबैज मॉडल शामिल रहे। बता दें कि टोयोटा को पिछले कुछ महीने से सेल्स में तगड़ी ग्रोथ मिल रही है। कंपनी भारतीय बाजार में अपने 9 मॉडल बेच रही है। जिसमें उसके पास 4 मारुति के रीबैज मॉडल है। अप्रैल 2024 में भी मारुति बेलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार ग्लैंजा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।

मारुति रीबैज की 1.09 लाख यूनिट बिकीं
टोयोटा भारतीय बाजार के अंदर मारुति के 4 रीबैज मॉडल बेच रही है। इन मॉडल का उसकी कुल सेल्स में लगभग आधा हिस्सा है। कंपनी भारतीय बाजार में ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर हाईराइडर, रुमियन और अर्बन क्रूजर टैसर बेच रही है, जिन्हें सुजुकी के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी ने 1 मई, 2023 से 30 अप्रैल, 2024 के बीच भारतीय बाजार में 2.49 लाख कारें और SUV बेचीं, जिनमें से 1.09 लाख मारुति सुजुकी की गाड़ियों के रीबैज मॉडल थे। 

ग्लैंजा की सबसे ज्यादा 52,989 यूनिट बिकीं
टोयोटा के लिए इन 4 रीबैज मॉडल में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल ग्लैंजा रहा। ग्लैंजा को बेलेनो पर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। पिछले एक साल में 52,989 गाड़ियां बिकीं। दूसरे नंबर पर अर्बन क्रूजर हाईराइडर है, जो ग्रैंड विटारा का रीबैज है। इसकी 49,552 यूनिट बिकी हैं। इसी तरह, टोयोटा रुमियन जिसे मारुति अर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है इसकी 7,165 यूनिट बिकी हैं। वहीं, लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति फ्रोंक्स के प्लेटफॉर्म पर तैयार टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर है। इस तरह इन चारों की 1.09 लाख यूनिट बिकीं।

अप्रैल में भी ग्लैंजा टॉप सेलिंग कार रही
टोयोटा के लिए अप्रैल में जो 3 मॉडल सबसे ज्यादा बिके उसमें ग्लैंजा नंबर-1 पर है। अप्रैल में ग्लैंजा की 4,380 यूनिट बिकीं। अप्रैल 2023 में इसकी 3,653 यूनिट बिकी थीं। यानी ईयरली बेसिस पर इसकी 727 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 19.9% की ग्रोथ मिली। हाइक्रॉस की पिछले महीने 4,276 यूनिट बिकीं। अप्रैल 2023 में इसकी 2,095 यूनिट बिकी थीं। यानी ईयरली बेसिस पर इसकी 2,181 यूनिट ज्यादा बिकीं। वहीं, पिछले महीने हाइराइडर की 3,252 यूनिट बिकीं। अप्रैल 2023 में इसकी 2,616 यूनिट बिकी थीं। यानी ईयरली बेसिस पर इसकी 636 यूनिट ज्यादा बिकीं।

(मंजू कुमारी)
 

5379487