FY25 Top Cars: पंच, क्रेटा, स्विफ्ट या स्कॉर्पियो नहीं, बल्कि पूरा देश इस ₹5.65 लाख की कार का हुआ दीवाना

Top 10 cars FY25
X
Top 10 cars FY25
फाइनेंशियल ईयर 2024 में टाटा पंच सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी थी। ये मारुति सुजुकी के लिए 40 साल बाद बड़ा झटका था।

Top 10 cars FY25 WagonR Dominate Punch, Creta: फाइनेंशियल ईयर 2024 में टाटा पंच सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी थी। ये मारुति सुजुकी के लिए 40 साल बाद बड़ा झटका था। हालांकि, एक साल बाद यानी फाइनेंशियल ईयर 2025 में मारुति ने एक बार फिर शानदार वापसी की है। FY25 में मारुति वैगनआर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाला कार बनकर सामने आई है। उसने टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल हुंडई क्रेटा, मारुति अर्टिगा, मारुति ब्रेजा, मारुति स्विफ्ट जैसे सभी मॉडल को पीछे छोड़ दिया।

FY25 की टॉप-10 कारों की सेल्स
फाइनेंशियल ईयर 2025 की टॉप-10 कार की बात करें तो मारुति सुजुकी वैगनआर की 1,98,451 यूनिट, टाटा पंच की 1,96,572 यूनिट, हुंडई क्रेटा की 1,94,871 यूनिट, मारुति सुजुकी अर्टिगा की 1,90,974 यूनिट, मारुति सुजुकी ब्रेजा की 1,89,163 यूनिट, मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 1,79,641 यूनिट, मारुति सुजुकी बलेनो की 1,67,161 यूनिट, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की 1,66,216 यूनिट, मारुति सुजुकी डिजायर की 1,65,021 यूनिट और महिंद्रा स्कॉर्पियो की 1,64,842 यूनिट बिकीं।

ये भी पढ़ें... 2 करोड़ से ज्यादा घरों तक पहुंच गई ये मोटरसाइकिल, पिछले 6 साल में 1 करोड़ यूनिट बिकीं

वैगनआर का इंजन और माइलेज
मारुति वैगनआर डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर लेती है। 1.0-लीटर इंजन के लिए 25.19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है, जबकि इसके CNG वैरिएंट (LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध) का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है। 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन की दावा की गई फ्यूल इफिसिएंसी 24.43 kmpl (ZXI AGS /ZXI+ AGS trims) है।

ये भी पढ़ें... कंपनी की मोटरसाइकिल ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, सालभर में 10 लाख यूनिट बेच डालीं

वैगनआर के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस
मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपए है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story