Price Cut: स्कोडा की इस SUV को खरीदना 2.19 लाख रुपए तक सस्ता हुआ, लेने से पहले देख को नई प्राइस लिस्ट

Skoda Kushaq Price Cut
X
Skoda Kushaq Price Cut
स्कोडा (Skoda) ने अपनी पॉपुलर SUV कुशाक (Kushaq) की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी ने इसके 1.0-लीटर इंजन मॉडल में 1.89 लाख रुपए तक की कटौती की है।

Skoda Kushaq Price Cut: स्कोडा (Skoda) ने अपनी पॉपुलर SUV कुशाक (Kushaq) की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी ने इसके 1.0-लीटर इंजन मॉडल में 1.89 लाख रुपए तक की कटौती की है। जबकि, 1.5-लीटर इंजन में कंपनी ने 2.19 लाख रुपए तक की कटौती की है। नई कीमतों के इसके बेस और टॉप ट्रिम को खरीदना काफी सस्ता हो गया है। अब 1.5-लीटर इंजन ट्रिम की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.69 लाख रुपए हो गई है, जो पहले 15.99 लाख रुपए थी।

Skoda Kushaq Price Cut
Skoda Kushaq Price Cut

स्कोडा कुशाक 1.5 की जून 2024 की कीमतों की बात करें तो सिग्नेचर MT ट्रिम की पुरानी कीमत 15.99 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 15.69 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 30,000 रुपए सस्ता हो गया है। सिग्नेचर AT ट्रिम की पुरानी कीमत 17.39 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 16.89 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 50,000 रुपए सस्ता हो गया है।

मोंटे कार्लो MT ट्रिम की पुरानी कीमत 19.09 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 17.10 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 1 लाख रुपए सस्ता हो गया है। मोंटे कार्लो AT ट्रिम की पुरानी कीमत 20.49 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 18.30 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 2.20 लाख रुपए सस्ता हो गया है।

प्रेस्टीज MT ट्रिम की पुरानी कीमत 18.39 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 17.59 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 80,000 रुपए सस्ता हो गया है। प्रेस्टीज AT ट्रिम की पुरानी कीमत 19.79 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 18.89 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 1 लाख रुपए सस्ता हो गया है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story