CNG Cars Sales: मारुति की इन बेस्ट माइलेज कारों पर टूट पड़े ग्राहक, अब तक 18 लाख से ज्यादा बिक चुकी

Maruti Suzuki CNG Cars
X
Maruti Suzuki CNG Cars
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने भारत में अब तक 1.8 मिलियन यानी 18 लाख से अधिक CNG गाड़ियां बेच दी हैं। उसका CNG कार सेगमेंट में मार्केट शेयर 74.1% है।

Maruti CNG Cars Sales: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने भारत में अब तक 1.8 मिलियन यानी 18 लाख से अधिक CNG गाड़ियां बेच दी हैं। उसका CNG कार सेगमेंट में मार्केट शेयर 74.1% है। अपनी इसी सेलिब्रेशन के लिए कंपनी ने नया 'रन ऑन व्हाट यू लव' कैंपेन शुरू किया है। मारुति देश की ऐसी कार कंपनी भी है जिसके पास सबसे ज्यादा CNG व्हीकल हैं। मारुति सुजुकी की CNG पोर्टफोलियो में 13 मॉडल शामिल हैं। इसमें ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, डिजायर, एर्टिगा, ब्रेजा, ईको, बलेनो, फ्रोंक्स, XL6, ग्रैंड विटारा और सुपर कैरी शामिल है। जबकि कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 17 मॉडल है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव अधिकारी, पार्थो बनर्जी ने कहा कि 'रन ऑन व्हाट यू लव' कैंपेन CNG कार खरीदार का जश्न मनाता है। हमारा मानना ​​है कि CNG कारें अब केवल कार्यक्षमता के बारे में नहीं हैं, बल्कि वे यात्रा का आनंद लेने, रोमांच को अपनाने और जुनून को आगे बढ़ाने के बारे में भी हैं। बता दें कि मारुति की CNG कारों का माइलेज 36Km तक है। अपने बेस्ट माइलेज के चलते ही इनकी डिमांड भी बेहद हाई है।

डुअल CNG सिलेंडर मॉडल लाने की तैयारी
मारुति सुजुकी 2010 में भारत में CNG सेगमेंट में लीडिंग पोजीशन पर है। इसका लक्ष्य इस फाइनेंशियल ईयर में ज्यादा CNG कारों की सेल्स के साथ सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी को 74.1% से बढ़ाना है। मारुति ने अपनी नई CNG कार का टीजर जारी किया है। टीजर से पता चलता है कि मारुति सुजुकी अपने S-CNG प्लेटफॉर्म में ट्विन-टैंक सेटअप भी जोड़ेगी। खास बात ये है कि मारुति पहले से ही सुपर कैरी जैसे LCV मॉडल के साथ ट्विन टैंक सेटअप का इस्तेमाल कर रही है। सुपर कैरी CNG में ट्विन CNG टैंक व्हीकल की लंबाई के साथ जोड़े गए हैं। इसमें हर टैंक 35 लीटर कैपेसिटी वाला है। ऐसे में कंपनी अब अपने पैसेंजर व्हीकल के लिए ट्विन-टैंक सेटअप शुरू करने पर विचार कर रही है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story