Maruti Invicto: पहली बार इस कार पर मिल रहा 30 हजार का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस, ऑफर दशहरा तक वैलिड

Maruti Suzuki Invicto
X
Maruti Suzuki Invicto
मारुति सुजुकी इंडिया पहली बार अपनी सबसे लग्जरी MPV इनविक्टो पर डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी के कुछ डीलर्स इस महीने MPV पर 30 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दे रहे हैं।

Maruti Suzuki Invicto Discount First Time: मारुति सुजुकी इंडिया पहली बार अपनी सबसे लग्जरी MPV इनविक्टो पर डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी के कुछ डीलर्स इस महीने MPV पर 30 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दे रहे हैं। वहीं, 25,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस का फायदा पुरानी अर्टिगा, XL6 या टूर M पर ही मिलेगा। इनविक्टो की एक्स-शोरूम कीमत 25.21 लाख से 28.92 लाख रुपए तक है। वहीं, ग्राहकों को इस डिस्काउंट का फायदा 12 अक्टूबर यानी दशहरा तक मिलेगा। ऐसे में इस 7-सीटर कार को खरीदने का ये बेस्ट मौका भी है।

मारुति इनविक्टो के फीचर्स

>> इनविक्टो में मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स उपलब्ध हैं। केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ पावर्ड ओटोमन सीट्स, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

>> इसमें वन-टच पावर टेलगेट मिलेगा। यानी सिंगल टच से टेलगेट ओपन हो जाएगा। इसमें कंपनी का नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट के साथ छह एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। इसकी लंबाई 4755mm, चौड़ाई 1850mm और ऊंचाई 1795mm है। इसमें 8 तरह से एडजस्टेबल पावर वेंटिलेटेड सीट्स हैं। आगे की सीटें, सेकेंड रो में कैप्टन सीटें, साइड फोल्डेबल टेबल, थर्ड रो तक आसान पहुंच के लिए वन-टच वॉक-इन स्लाइड, मल्टी-जोन टेंपरेचर सेटिंग्स दी है।

हाइब्रिड इंजन से दमदार माइलेज मिलेगा
मारुति इनविक्टो को इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर TNGA इंजन मिलेगा। ये E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 183hp की पावर और 1250Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये कार 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में इसक माइलेज 23.24Km तक है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story