Logo
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने ग्राहकों के लिए तगड़ा डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाली कारों पर 1.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

(मंजू कुमारी)
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाले मॉडल्स के लिए डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी इस महीने इन कारों पर 1.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाले डिस्काउंट की लिस्ट में फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, इग्निस, बलेनो, सियाज और XL6 शामिल है। ग्राहकों को इस डिस्काउंट का फायदा एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट, एक्सेसरीज किट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर मिलेगा। तो आप इस महीने इनमें से कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको एक बार डिस्काउंट की लिस्ट जरूर देख लेना चाहिए।

1. मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny)
1.50 लाख रुपए तक की बचत

कंपनी नेक्सा लाइनअप से सबसे ज्यादा डिस्काउंट जिम्नी पर ऑफर कर रही है। इसके MY2023 मॉडल के लिए टॉप-स्पेक अल्फा ट्रिम पर 1.50 लाख रुपए की कैश डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि नए MY2024 मॉडल में एंट्री-लेवल जेटा ट्रिम पर 50,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी दिसंबर 2023 में इस ऑफरोड SUV पर 2.30 लाख रुपए  तक का डिस्काउंट दे रही थी।

2. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara)
79,000 रुपए तक की बचत

कंपनी इस महीने ग्रैंड विटारा हाइब्रिड पर 79,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 25,000 रुपए की कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। ग्रैंड विटारा के रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट पर 59,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 30,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।

3. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx)
68,000 रुपए तक की बचत

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट पर 68,000 रुपए तक का फायदा दे रही है। इसमें 15,000 रुपए की कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपए की एक्सेसरी किट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 13,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। फ्रोंक्स के रेगुलर पेट्रोल पर 20,000 रुपए और CNG वैरिएंट पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

4. मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis)
58,000 रुपए तक की बचत

कंपनी इग्निस के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट पर 58,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। इग्निस नेक्सन डीलरशिप पर मिलने वाली एंट्री लेवल कार भी है। इसमें 1.2-लीटर इंजन मिलता है, जो 83hp और 113Nm जनरेट करता है।

5. मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)
53,000 रुपए तक की बचत

मारुति के लिए बलेनो टॉप सेलिंग कार भी है। कई मौके पर ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। इस कार को भी इस महीने 53,000 रुपए तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसमें 35,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके CNG वैरिएंट पर 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

6. मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz)
53,000 रुपए तक की बचत

सियाज के सभी वैरिएंट 53,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। लग्जरी सेडान सेगमेंट में सियाज की सेल्स काफी डाउन है। इसी वजह से कंपनी इस पर इतना तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें लग्जरी और बड़ा केबिन मिलता है।

7. मारुति सुजुकी XL6 (Maruti Suzuki XL6)
20,000 रुपए तक की बचत

नेक्सा पोर्टफोलियो में सबसे कम डिस्काउंट मारुति XL6 पर मिल रहा है। कंपनी इस महीने इस पर सिर्फ 20,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस दे रही है। XL6 एक लग्जरी 6-सीटर कार है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103hp का पावर जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
 

5379487