Mahindra EVs: महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e और BE 6e में पहली बार दिए 10 धांसू फीचर्स, जानें डिटेल

Mahindra EVs: महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कारें XEV 9e और BE 6e को भारत में लॉन्च किया है। इनमें कई ऐसे फीचर्स शामिल हैं, जो महिंद्रा की गाड़ियों में पहली बार देखने को मिले हैं।;

By :  Desk
Update:2024-11-30 12:26 IST
Mahindra XEV 9e and BE 6e FeaturesMahindra XEV 9e and BE 6e Features
  • whatsapp icon

Mahindra EVs: महिंद्रा ने भारत में अपनी नई  इलेक्ट्रिक कारें XEV 9e और BE 6e को स्पोर्टी लुक और मिनिमलिस्ट इंटीरियर के साथ पेश किया है। इनमें कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं, जो महिंद्रा की कारों में पहली बार देखने को मिले हैं। ये फीचर्स न केवल अतिरिक्त सुविधा प्रदान करते हैं, बल्कि कार को आधुनिक और प्रीमियम बनाते हैं। आइए इन फीचर्स पर नज़र डालते हैं... 

1) ट्रिपल स्क्रीन लेआउट
XEV 9e में तीन स्क्रीन का सेटअप दिया गया है। इसमें ड्राइवर के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले, एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन और फ्रंट पैसेंजर के लिए एक अलग स्क्रीन शामिल है, जिसे मूवी देखने, गेम खेलने और वीडियो कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इन स्क्रीन के माध्यम से क्लाइमेट और वॉल्यूम कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।

2) फिक्स्ड ग्लास रूफ
दोनों कारों में फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ दी गई है, जो लाइट स्ट्रिप्स से सजी है। यह ड्राइविंग स्पीड के आधार पर रंग बदलती है और केबिन की एंबिएंट लाइटिंग के साथ सिंक होती है।

ये भी पढ़ें...देश में पहली इलेक्ट्रिक कार का लाइव क्रैश टेस्ट, दो दिन पहले हुई थी लॉन्च

3) 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
महिंद्रा की इन गाड़ियों में पहली बार 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया गया है, जिसमें वॉल्यूम कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मेन्यू के लिए टॉगल स्विच दिए गए हैं। इसके अलावा, बैटरी रीजन को एडजस्ट करने के लिए पैडल शिफ्टर्स और वन-पेडल ड्राइव तथा बूस्ट मोड जैसी सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।

4) AR बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले
ऑगमेंटेड रियलिटी तकनीक से लैस यह हेड-अप डिस्प्ले ड्राइवर को स्पीड, नेविगेशन और अन्य जानकारियां प्रोजेक्ट करके दिखाता है। यह ऐसा अनुभव देता है जैसे जानकारी सड़क पर दिखाई दे रही हो।

5) 16-स्पीकर साउंड सिस्टम
दोनों कारों में 1400W का हरमन कार्डन 16-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। यह डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है, जो शानदार सराउंड साउंड का अनुभव प्रदान करता है।

6) ऑटो पार्क असिस्ट
360-डिग्री कैमरा सिस्टम और ऑटो पार्क असिस्ट के साथ यह फीचर तंग जगहों पर कार पार्क करना आसान बनाता है। ड्राइवर गाड़ी से बाहर रहकर भी कार पार्क कर सकता है।

7) LED DRL एनिमेशन
इन गाड़ियों में LED DRL और टेल लाइट्स एनिमेशन के साथ दी गई हैं, जो लॉक/अनलॉक करते समय सक्रिय हो जाती हैं। इसके अलावा, म्यूजिक बजाते समय लाइट्स ग्रूव मी फीचर के जरिए म्यूजिक के साथ सिंक हो जाती हैं, जिससे एक शानदार लाइट और साउंड शो का अनुभव होता है।

ये भी पढ़ें...2025 में लॉन्च होंगी 5 धांसू मोटरसाइकिल, जानें Yamaha RX100 के अलावा कौन-कौन शामिल?

8) सेल्फी कैमरा
कैबिन में एक सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो ड्राइवर की थकान का पता लगाकर अलर्ट करता है। इसका उपयोग वीडियो कॉलिंग के लिए भी किया जा सकता है।

9) NFC अनलॉकिंग
इन गाड़ियों में NFC-समर्थित चाबी दी गई है। इसे सिर्फ एक टैप से अनलॉक किया जा सकता है, जिससे चाबी साथ रखने की झंझट खत्म हो जाती है।

10) बूस्ट मोड
गाड़ियों में बूस्ट मोड बटन दिया गया है, जो 10 सेकंड तक पावरट्रेन को फुल पावर देता है। यह ओवरटेकिंग के समय काफी मददगार साबित होता है।

11) डुअल वायरलेस फोन चार्जर
महिंद्रा की इन गाड़ियों में पहली बार डुअल वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है। ये चार्जर सेंटर कंसोल में लगाए गए हैं, जिससे आगे बैठने वाले दोनों यात्री अपने फोन चार्ज कर सकते हैं।

क्या हैं महिंद्रा ईवी की कीमतें?
Mahindra BE 6e की कीमत ₹18.90 लाख (एक्स-शोरूम) और Mahindra XEV 9e की कीमत ₹21.90 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है। ये दोनों कारें अत्याधुनिक तकनीक और प्रीमियम फीचर्स के साथ एक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती हैं।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News