Car AC Tips: गर्मियों में कार के AC का करें स्मार्ट यूज, ऐसे कम होगी ईंधन की खपत

Car AC Tips: गर्मी के मौसम में जैसे ही तापमान बढ़ता है, कार में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल ज़रूरी हो जाता है। हालांकि, AC के इस्तेमाल से कार के इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है और इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है। ऐसे में गर्मियों में कार के AC का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करके आप फ्यूल खर्च को कुछ हद तक कम कर सकते हैं। आइए जानें कैसे?
पेट्रोल की खपत क्यों बढ़ती है?
जब आप AC चलाते हैं, तो इंजन को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है जिससे फ्यूल खपत बढ़ जाती है। इससे न केवल माइलेज कम हो जाता है, बल्कि आपकी दैनिक ड्राइव पर खर्च भी बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें...अप्रैल में किआ इंडिया और एमजी मोटर की धुंआधार बिक्री, कंपनियों ने बेची इतनी कारें
कितना बढ़ सकता है खर्च?
उदाहरण के तौर पर, अगर कोई कार सर्दियों में शहर में 17–18 किमी/लीटर का माइलेज देती है, तो गर्मियों में AC के इस्तेमाल के कारण यह घटकर 11–12 किमी/लीटर रह सकता है। ऐसे में अगर आपकी रोजाना की दूरी 20 किमी है, तो सर्दियों में ईंधन पर महीने का खर्च करीब ₹5,000–6,000 होता है, जबकि गर्मियों में यह बढ़कर ₹8,000–10,000 तक जा सकता है। इस बढ़े हुए खर्च में AC की मेंटेनेंस, कूलेंट और टायरों की देखरेख जैसी लागतें भी शामिल होती हैं।
ये भी पढ़ें...गर्मी के साथ बढ़ी इंजन ओवरहीट की समस्या, अपनी ड्रीम कार को ऐसे रखें सुरक्षित
जानें खर्च कम करने के उपाय
- कार AC को हमेशा हाई सेटिंग पर चलाने से बचें: बेहतर होगा कि आप इसे 1 या 2 पॉइंट पर रखें, ताकि पर्याप्त ठंडक बनी रहे और ईंधन की खपत भी कम हो।
- कार को पहले वेंटिलेट करें: अगर कार लंबे समय से खड़ी है, तो AC ऑन करने से पहले सभी खिड़कियां खोलें ताकि गर्म हवा बाहर निकल जाए।
- हल्के मौसम में खिड़कियां खोलें: जब बाहर का मौसम ठंडा हो, तो AC की बजाय हल्की खिड़कियां खोलकर ड्राइव करें।
- ट्रैफिक से बचें: संभव हो तो कार ऐसे समय पर चलाएं जब ट्रैफिक कम हो, जिससे बार-बार ब्रेकिंग और रुकने की ज़रूरत न हो।
इन आसान उपायों को अपनाकर आप गर्मियों में भी आरामदायक सफर का आनंद ले सकते हैं और साथ ही पेट्रोल की खपत को भी नियंत्रण में रख सकते हैं।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS