Logo
EV Tips For Winter: सर्दियों में इलेक्ट्रिक कार को गर्म करने से बैटरी पर कम असर पड़ता है। ऐसा नहीं करने पर कार को ज्यादा एनर्जी की जरूरत पड़ेगी और इसमें बैटरी भी ज्यादा खर्च होगी।

EV Tips For Winter: देश में  इलेक्ट्रिक कार की मांग लगातार बढ़ रही है, खासकर महंगे पेट्रोल और डीजल की वजह से। हालांकि, लोगों के मन में इलेक्ट्रिक कार की रेंज को लेकर एक बड़ा सवाल बना हुआ है। सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक कार की रेंज को बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए। यहां कुछ जरूरी टिप्स दिए जा रहे हैं, आइए जानते हैं...

1) ड्राइव से पहले गर्म कर लें कार
सर्दियों में इलेक्ट्रिक  कार को घर पर ही गर्म करने से बैटरी पर कम असर पड़ सकता है। इससे एनर्जी की जरूरत होगी, लेकिन कार को घर के ग्रिड के इस्तेमाल से गर्म करने पर बैटरी बचाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें...बिक्री के मामले में भी कहर बरपा रही एमजी की ये इलेक्ट्रिक कार, 331 km रेंज के साथ धांसू फीचर्स

2) कार की बैटरी हमेशा चार्ज रखें
ज्यादातर ईवी कंपनियां अपने ग्राहकों को 20-80 फीसदी तक चार्ज करने की सलाह देती हैं। कार को रातभर चार्ज करके इसे टॉप अप रखना बेहतर होता है, जिससे आपको अधिक रेंज मिलती है।

3) इको मोड में ड्राइविंग करें 
अधिकांश ईवी कारों में रेंज को बढ़ाने के लिए इको मोड होता है। इस मोड में ड्राइविंग करने से आपको कम गति में चलने पर भी अधिक रेंज मिल सकती है।

4) टायर में एयर प्रेशर का ध्यान रखें
सर्दियों में टायर में हवा कम हो जाती है, जो कार की परफॉर्मेंस और रेंज को प्रभावित कर सकता है। टायर में सही एयर प्रेशर बनाए रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें...2025 में लॉन्च होने वाली हैं ये चार धांसू इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

5) इन कंपनियों की ईवी कार 
देश में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां ईवी कारों पर फोकस कर रही हैं, जिनमें टाटा मोटर्स, ह्युंदै, एमजी मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।

इन टिप्स का पालन कर आप सर्दियों में भी अपनी इलेक्ट्रिक कार की रेंज को बढ़ा सकते हैं और बेहतर परफॉर्मेंस पा सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

5379487