Logo
Decathlon Rockrider E-FEEL 900 S electric all-mountain bike: डिकैथलॉन ने एक नई और पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है, जिसमें 630Wh की बैटरी है जिसे पूरी तरह से रिचार्ज होने में लगभग छह घंटे लगते हैं। इसकी रेंज 90Km है।

Decathlon Rockrider E-FEEL 900 S electric all-mountain bike: डिकैथलॉन ने यूरोप में रॉकराइडर ई-फील 900 एस इलेक्ट्रिक ऑल-माउंटेन बाइक लॉन्च की है। इसके कुछ दिन पहले ही कंपनी ने वैन राइसेल ई-जीआरवीएल एफ एम डी वर्सेटाइल ई-बाइक (Van Rysel E-GRVL AF MD versatile e-bike) को पेश की थी। रॉकराइडर ई-फील 900 एस, टीम एडिशन मॉडल से काफी सस्ती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

रॉकराइडर ई-फील 900 एस इलेक्ट्रिक ऑल-माउंटेन बाइक कई धांसू फीचर्स से लैस है। इसमें 250W शिमानो EP801 मोटर है, जो 600W पीक पावर, और अधिकतम 85Nm टॉर्क जेनरेट करता है। मोटर को 630Wh बैटरी के साथ जोड़ा गया है, जिसे लेकर दावा है कि यह पूरी तरह से चार्ज होने में छह घंटे लेता है। बाइक की बैटरी 90km की रेंज प्रदान करती है जो टीम एडिशन मॉडल के समान है। रॉकराइडर ई-फील 900 एस भी Shimano SC EN600 1.4-inch LCD के साथ आता है जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से मोबाइल ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है।

रॉकराइडर ई-फील 900 एस इलेक्ट्रिक ऑल-माउंटेन बाइक में सॉलिड कंट्रोल के लिए 29 इंच रॉकराइडर ग्रिप 500 टायर्स लगे हुए हैं। इसे टीआरपी ट्रेल इवो हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक्स के साथ जोड़ा गया है। 

ड्राइवट्रेन के मामले में, इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक 11-स्पीड सिस्टम है जिसमें एक शिमानो क्यूस लिंकग्लाइड डाय2 रियर डेरेलर है। इसके साथ ही, यह एक रॉकशॉक्स डोमेन आरसी 160mm सस्पेंशन फोर्क और रॉकशॉक्स डीलक्स सिलेक्ट शॉक एब्सॉर्बर के साथ आता है।

वहीं, बाइक का टीम एडिशन मॉडल में एक शिमानो एक्सटी हाइपरग्लाइड डाय2 12-स्पीड ड्राइवट्रेन होता है जिसमें रॉकशॉक्स जेब अल्टिमेट शॉक एब्सॉर्बर लगा होता है।

कीमत और उपलब्धता
डेकाथ्लॉन रॉकराइडर ई-फील 900 एस की कीमत यूरोप में €4,499.99 (लगभग 4,08,223 रुपए) से शुरू होकर यूके में £4,999.99 (लगभग 5,27,467 रुपए) है। यह बाइक S से XL तक साइज में उपलब्ध है और टीम एडिशन मॉडल से काफी सस्ती है। कंपनी ने इसे अन्य बाजारों में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

5379487