Logo
election banner
Citroen C5 Aircross Price In India: सिट्रोन अपनी एक कार पर 3.50 लाख रुपए की कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी जिस कार पर छूट दे रही है वह C5 Aircross है, जो दमदार फीचर्स से लैस है।

Citroen C5 Aircross Price In India: अगर आप अपने घर एक नई कार लाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है। दिग्गज कार निर्माता कंपनी Citroen ने अपनी कारों की बिक्री की संख्या बढ़ाने के लिए बंपर डिस्काउंट पर ऐलान किया है। हालांकि, सिट्रोन ने यह डिस्काउंट सिर्फ C5 Aircross मॉडल पर दे रही है। चलिए विस्तार से समझते हैं कि कंपनी इस कार पर कितने रुपए की छूट और क्यों दे रही है।

Citroen C5 Aircross पर बड़ी छूट
सिट्रोन C5 Aircross की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 36.91 लाख रुपए है, लेकिन कंपनी इस समय सिट्रोन के इस कार पर 3.50 लाख रुपए की कैश डिस्काउंट दे रही है। यानी आपके पास दमदार सीट्रोन सी 5 एयरक्रॉस कार को 3.50 लाख रुपए सस्ते में खरीदने का मौका है। बता दें कि, सिट्रोन इस लाइनअप में अपनी C3 और सिट्रोन C3 एयरक्रॉस कार भी पेश करती है, यह डिस्काउंट सिर्फ सी 5 एयरक्रॉस पर उपलब्ध है।

Citroen C5 Aircross
Citroen C5 Aircross

कंपनी क्यों दे रही है डिस्काउंट?
दरअसल, C5 एयरक्रॉस कार की सेल्स काफी डाउन है और इसी को देखते हुए कंपनी ने ऑफर का ऐलान किया है। ताकि, ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके और कार की बिक्री में तेजी लाया जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 6 महीने में सिट्रोन सी 5 कार को महज 27 खरीदार ही मिले हैं। कार की पिछले 6 महीने की सेल्स रिपोर्ट की बात पर नजर डालें तो, जुलाई 2023 में 8 यूनिट्स की बिक्री हुई, अगस्त 2023 में 4, सितंबर 2023 में 3, अक्टूबर 2023 में 5, नवंबर 2023 में 5 और दिसंबर 2023 में महज 2 कारों की बिक्री हुई।

यह भी पढ़ेंः मात्र 39,000 रुपये में घर ले जाएं नई Maruti Suzuki Alto, मौका नहीं मिलेगा दोबारा

Citroen C5 Aircross Features
सिट्रोन के इस शानदार SUV में 2-लीटर डीजल इंजन है, जो 177ps  की पावर और 400nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का सपोर्ट मिलता है। यह दो ड्राइव मोड- ईको और स्पोर्ट के साथ कई ट्रेक्शन कंट्रोल मोड में उपलब्ध है। इस 5-सीटर कार को दो वेरिएंट फील और शाइन में खरीदा जा सकता है।

5379487