Luxury SUV: BYD के प्रीमियम सब-ब्रांड ने पेश किया लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन, जानें क्या है खास?

BYD Yangwang U8 Luxury SUV
X
BYD Yangwang U8 Luxury SUV
Luxury SUV: Yangwang U8 नए लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन के आने से अब उन ग्राहकों के लिए भी एक शानदार विकल्प बन चुकी है, जो ज्यादा स्पेस और लग्जरी चाहते हैं।

Luxury SUV: BYD के प्रीमियम सब-ब्रांड Yangwang ने ऑटो शंघाई 2025 में अपनी फ्लैगशिप SUV U8 का लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन – U8 L पेश किया है। यह नई SUV पहले से मौजूद स्टैंडर्ड मॉडल जैसी डिज़ाइन रखती है, लेकिन इसमें अब तीन-रो और छह सीटों का लेआउट मिलेगा, जबकि पहले मॉडल में सिर्फ दो-रो मिलती थी। कंपनी ने पुष्टि की है कि U8 L में स्टैंडर्ड वर्जन वाले ही फीचर्स उपलब्ध रहेंगे।

डिज़ाइन और साइज में बदलाव

  • Yangwang U8 L की कुल लंबाई 5,400 मिमी है और इसका व्हीलबेस 3,250 मिमी तक बढ़ाया गया है। यह स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में 75 मिमी लंबी और 200 मिमी लंबी व्हीलबेस वाली है। इसमें एक नया ब्लैक-गोल्ड टू-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन भी जोड़ा गया है, जिसमें फ्रंट बंपर और D-पिलर पर डार्क एक्सेंट देखने को मिलते हैं।
  • इसके अलावा, रियर स्पेयर टायर को हटा दिया गया है, जिससे इसका लुक और ज्यादा प्रीमियम नजर आता है। हालांकि इंटीरियर की आधिकारिक तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है कि इसका डैशबोर्ड लेआउट स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही होगा, लेकिन अलग कैबिन कलर थीम के साथ।

ये भी पढ़ें...मर्सिडीज ने दिखाई नए अल्ट्रालग्जरी कॉन्सेप्ट मॉडल की झलक, जानें क्या है नया?

दमदार फीचर्स
U8 L में वही इनोवेटिव फीचर्स दिए गए हैं जो स्टैंडर्ड U8 में मिलते हैं।
टैंक टर्न मोड: SUV अपनी धुरी पर घूम सकती है।
एमरजेंसी वाटर फ्लोटेशन: वाहन लगभग 30 मिनट तक पानी में तैर सकता है और चल सकता है।
टायर ब्लोआउट स्टेबिलिटी: टायर फटने की स्थिति में भी SUV की स्थिरता बनी रहती है। साथ ही, यह BYD की गॉड्स आई ADAS टेक्नोलॉजी से लैस है।

ये भी पढ़ें...ड्रीम कारों को स्मार्ट बनाने पैसे लुटा रहे भारतीय ग्राहक, जानें कौनसी हैं ये सुविधाएं?

पावरट्रेन की उम्मीदें
हालांकि BYD ने U8 L के पावरट्रेन के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन संभावना है कि इसमें स्टैंडर्ड U8 की तरह ही रेंज-एक्सटेंडर इलेक्ट्रिक सेटअप मिलेगा। इसमें पेट्रोल इंजन सिर्फ एक जनरेटर के तौर पर काम करता है जो बैटरियों को पावर देता है, जबकि हर व्हील पर अलग इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है। यह SUV 1,100 bhp से अधिक की ताकत जनरेट करती है और 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 3.8 सेकंड में पकड़ सकती है।

इस नए लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन के आने से Yangwang U8 अब उन ग्राहकों के लिए भी एक शानदार विकल्प बन चुकी है जो ज्यादा स्पेस और लग्जरी चाहते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story