चीन के शिंगजियांग प्रांत में आतंकी हमले में 31 की मौत, कई घायल

X
By - haribhoomi.com |21 May 2014 6:30 PM
ये धमाका दो वाहन में सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर हुआ है।
बीजिंग. चीन के अशांत शिंगजियांग प्रांत की राजधानी उरूमकी के एक बाजार में गुरुवार को हुए सीरियल ब्लास्ट में कम से कम 31 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए हैं। उरूमकी में रहने वाले लोगों में ज्यादातर उइगुर मुस्लिम हैं और इन हमलों को चरमपंथी अलगाववादियों द्वारा हाल के सालों में किए गए सबसे खूनी आतंकी हमले के रूप में माना जा रहा है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि दो वाहन सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर व्यस्त बाजार में लोगों के बीच आए और चालकों के साथ बैठे लोगों ने विस्फोटक कार से बाहर फेंके। बाजार में इन वाहनों में से एक वाहन में विस्फोट हो जाने की वजह से बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए।
शिन्हुआ ने कहा कि एक दर्जन से ज्यादा विस्फोटों में कम से कम 31 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। जनसुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस खबर के फैलते ही राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आतंकियों को दंडित करने का संकल्प लिया और कहा कि स्थिरता बहाल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मंत्रालय ने इस घटना को गंभीर हिंसक आतंकी घटना बताया।
बाजार में एक व्यापारी ने बताया कि उसने करीब दर्जन भर धमाकों की आवाज सुनी। यह खुला बाजार उरूमकी शहर में रेनमिन पार्क के निकट है। बाजार की ओर जाने वाली सड़क के प्रवेश द्वार पर खड़ी एंबुलेंस और पुलिस की कारों ने घायलों को ले जाने में मदद की। विस्फोट के बाद घटनास्थल पर आग की लपटें और धुंआ उठते हुए देखा गया। विस्फोट के बाद पूरे इलाके को घेरे में ले लिया गया। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और अफगानिस्तान की सीमा से लगे शिंगजियांग प्रांत में सालों से हिंसा हो रही है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, धमाकों से जुड़े तथ्यों के बारे में -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS