Logo
Vastu Tips Drinking Tea: ज्योतिष शास्‍त्र के मुताबिक, चाय का संबंध शनि ग्रह से माना गया है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर हो तो उसे चाय का सेवन नहीं करना चाहिए। हालांकि, ऐसे लोग किसी दूसरे व्यक्ति को स्वयं बनाकर चाय पिलायें तो शनि के अशुभ प्रभाव से बच सकते है।

Vastu Tips for Tea: हम भारतीयों का जीवन बिना चाय अधूरा सा लगता है। सुबह-शाम चाय पीने का आनंद और थकावट उतारने का साधन, अगर कुछ है तो वो है 'चाय।' चाय हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है, जिसका ज्योतिष में सबंध कर्मफलदाता शनिदेव से माना गया है। ज्योतिष जानकारों का कहना है कि, चाय पीने से व्यक्ति के जीवन से शनिदेव का प्रभाव कम होता है। हालांकि, इसके लिए आवश्यक है कि, हमें कुंडली में शनि की सही स्थिति के बारे में जानकारी हो। चलिए जान लेते हैं, कुंडली में शनि की स्थिति के हिसाब से किसे किस तरह की चाय का सेवन करना चाहिए। 

इन लोगों को कभी नहीं पीनी चाहिए चाय 

ज्योतिष शास्‍त्र के मुताबिक, चाय का संबंध शनि ग्रह से माना गया है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर हो तो उसे चाय का सेवन नहीं करना चाहिए। हालांकि, ऐसे लोग किसी दूसरे व्यक्ति को स्वयं बनाकर चाय पिलायें तो शनि के अशुभ प्रभाव से बच सकते है। 

मिल्‍क टी, ब्‍लैक टी और मसाले वाली चाय
(Milk tea, black tea and spice tea Astro Tips) 

  • - ज्योतिष के अनुसार, 'मिल्क टी' यानी दूध वाली चाय पीने वाले लोग सुख और ऐश्वर्य से भरा जीवन व्यतीत करते है। ऐसे लोग उच्च पदों की प्राप्ति करते है। 
  • - ज्योतिष के अनुसार, 'ब्‍लैक टी' यानी काली चाय पीने वाले लोग बुद्धिजीवी होते हैं। ऐसे लोगों की ख्याति दूर-दूर तक फैलती है और खूब धन अर्जित करते है। 
  • - ज्योतिष के अनुसार, 'मसाला चाय' पीने वाले लोगों का जीवन संघर्ष से भरा होता है। ऐसे लोगों को संघर्षों के बाद अंत में आश्चर्यजनक सफलता मिलती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487