Guru Margi 2025: गुरु की सीधी चाल बना देगी इन 3 राशियों को धनवान! 4 फरवरी को बनेगा अद्भुत योग

Guru Margi 2025 in Vrish Rashi 4 February Rashifal
X
ज्योतिष के मुताबिक देवगुरु बृहस्पति ज्ञान, शिक्षा, संतान व विवाह के कारक ग्रह है।
ज्योतिष के मुताबिक देवगुरु बृहस्पति ज्ञान, शिक्षा, संतान व विवाह के कारक ग्रह है। जिन जातकों की कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है, उन्हें करियर, पारिवारिक जीवन और

Guru Margi 2025 in Vrish Rashi: ज्योतिष के मुताबिक देवगुरु बृहस्पति ज्ञान, शिक्षा, संतान व विवाह के कारक ग्रह है। जिन जातकों की कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है, उन्हें करियर, पारिवारिक जीवन और भाग्य के मामले में हमेशा सफलता मिलती है। ज्योतिष के अनुसार 4 फरवरी मंगलवार को गुरु वृषभ राशि में मार्गी होंगे, जिससे सीधे तौर पर राशिचक्र की 3 राशियां लाभान्वित होने वाली है। गुरु के मार्गी होने का समय दोपहर 1 बजकर 46 मिनट का रहेगा। 2 फरवरी बसंत पंचमी के ठीक बाद गुरु का मार्गी होना 3 राशियों के जातकों का भाग्य उदय करेगा। चलिए जानते है उन राशियों के बारे में-

वृष राशिफल गुरु मार्गी 2025
(Guru MargiTaurus Zodiac)

वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरु का मार्गी होना विशेष लाभकारी रहेगा। इन जातकों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही ये जातक परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने में सफल रहेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी गुरु की सीधी चाल इन जातकों के लिए फायदेमंद रहेगी। इसके अलावा विवाहित जातक जीवनसाथी के साथ प्रेम के अद्भुत क्षण गुजारने में सफल रहेंगे। छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा।

सिंह राशिफल गुरु मार्गी 2025
(Guru Margi Leo Zodiac)

सिंह राशि के जातकों के लिए गुरु की सीधी चाल फायदेमंद रहने वाली है। इन जातकों को कारोबार में उम्मीद से बेहतर धनलाभ होगा। साथ ही नौकरीपेशा जातकों की आमदनी में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना रहेगी। कार्यक्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। मित्रों के साथ समय निकलेगा।

कर्क राशिफल गुरु मार्गी 2025
(Guru Margi Cancer Zodiac)

गुरु का मार्गी होना कर्क राशि के जातकों की आदमी में बढ़ोतरी करवाने वाला साबित होगा। इन जातकों को व्यापार में पुराने निवेश से धनलाभ होगा। साथ ही पारिवारिक जीवन में अक्समात बड़ी खुशियां देखने को मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story