अभी भी खुद को न्यू कमर मानता हूं : अनिल कपूर

अभी भी खुद को न्यू कमर मानता हूं : अनिल कपूर
X
अनिल कपूर को बॉलीवुड में तीन दशक हो चुके हैं
मुंबई. अनिल कपूर आज भी बॉलीवुड में अपने लिए एक खास जगह बनाए हुए हैं। इसकी वजह है कि वह वक्त के साथ खुद को बदलना जानते हैं। इसलिए फिल्मों में उनके साइड रोल भी अपना असर छोड़ जाते हैं। आने वाली फिल्मों और करियर से जुड़े सवाल-जवाब अनिल कपूर से।
अनिल कपूर को बॉलीवुड में तीन दशक हो चुके हैं। आज भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं, पहले जैसे यंग-हैंडसम नजर आते हैं। उनमें अभी भी एक्टिंग को लेकर वैसा ही जोश है, जैसा एक न्यू कमर को होता है। जल्द ही वह जोया अख्तर की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ और अनीस बज्मी की फिल्म ‘वेलकम बैक’ में नजर आएंगे। हाल ही में उन्हें दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। फिल्म-करियर से जुड़ी बातें अनिल कपूर से।
आप जोया अख्तर की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ कर रहे हैं, इसमें आपका रोल क्या है? यंग डायरेक्टर के साथ काम करके कैसा लग रहा है?
फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में मैंने कमल मेहरा का किरदार निभाया है। यह एक फैमिली ड्रामा है। मैं अभी आपको इस फिल्म के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता हूं। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि जोया ने बेहतरीन फिल्म डायरेक्ट की है। हम सबको मालूम है कि वह किस तरह की फिल्में बनाती हैं, किस तरह की कहानियां लिखती हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ लाजवाब थी, दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। उम्मीद करता हूं कि इस बार दर्शक ‘दिल धड़कने दो’ को भी उतना ही प्यार देंगे।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, बेटी रेहा और सोनम कपूर के बारे में क्या कहना है अनिल कपूर का -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 7
  • 8

  • Next Story