राष्ट्रपति ट्रम्प ने सरकारी फंडिंग बिल पर किए हस्ताक्षर, रिकॉर्ड 43 दिन से जारी शटडाउन खत्म

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सरकारी फंडिंग बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके साथ ही, अमेरिका में 43 दिनों से जारी ऐतिहासिक सरकारी शटडाउन खत्म हो गया है।

Updated On 2025-11-13 10:27:00 IST

वाशिंगटन डीसी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सरकारी फंडिंग बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके साथ ही, अमेरिका में 43 दिनों से जारी ऐतिहासिक सरकारी शटडाउन खत्म हो गया है। इस लंबे शटडाउन के कारण लाखों संघीय कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा, जिससे प्रायः सभ क्षेत्रों में भारी असुविधा पैदा हो गई थी। हजारों उड़ाने स्थगित करनी पड़ीं, लाखों कर्मचारियों को घर भेज दिया गया, जबकि बहुत बड़ी संख्या में लोग बिना वेतन काम कर रहे थे। इस दौरान सभी सेवाएं बाधित हो गई थीं। जिससे आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

डोनाल्ट ट्रंप के साइन करने के साथ ही शटडाउन भले ही खत्म हो गया है, लेकिन इस घटनाक्रम ने वाशिंगटन की राजनीतिक खाई को और गहरा कर दिया है। यह संकट उस समय पैदा हुआ, जब डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी के बीच स्वास्थ्य बीमा टैक्स क्रेडिट को लेकर टकराव शुरु हो गया। डेमोक्रेटिक पार्टी चाहती थी कि सरकार उस टैक्स क्रेडिट को बढ़ाए जो अफोर्डेबल केयर एक्ट के तहत लोगों के स्वास्थ्य बीमा की लागत घटाने में मदद करता है। जबकि, रिपब्लिकन नेताओं ने इसे अलग नीति विवाद बताते हुए सरकारी फंडिंग को उससे नहीं जोड़ने का आग्रह किया।

अंततः दोनों दलों में समझौता तब हुआ जब आठ सीनेटरों ने अपनी पार्टी की लाइन से हटकर यह स्वीकार किया कि स्वास्थ्य टैक्स क्रेडिट को लेकर सरकार का कामकाज ठप कर देना ठीक नहीं है। यह फंडिंग बिल से सरकार को 30 जनवरी तक चलाने की अनुमति मिल गई है। हालांकि, शटडाउन खत्म जरूर हो गया है, लेकिन इस समझौते के बावजूद स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी को लेकर टकराव आगे भी जारी रहने की संभावना है। प्रतिनिधि सभा में 222-209 के मतों से पारित हुए बिल पर बहस के दौरान दोनों दलों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। सीनेट ने इसे सोमवार को ही पास कर दिया था।

रिपब्लिकन लीडर्स ने कहा डेमोक्रेट्स ने जानबूझकर शटडाउन को लंबा खींचा, ताकि वे अपनी नीतिगत मांगों को मनवाने का दबाव बना सकें। वहीं डेमोक्रेट्स ने आरोप लगाया रिपब्लिकन अमीरों को कर लाभ देने में व्यस्त हैं, जबकि आम परिवारों की स्वास्थ्य देखभाल जरूरतों की अनदेखी कर रहे हैं। डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफ्रीज ने कहा लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। हम स्वास्थ्य बीमा सहायता बढ़ाने की मांग से पीछे नहीं हटने वाले। इस समझौते से सरकारी कामकाज भले ही फिर से चालू हो गया हो, लेकिन यह संकट अमेरिकी राजनीति में आगे भी जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News