ट्रंप का अल्टीमेटम: रविवार शाम 6 बजे तक शांति समझौता करे हमास, वरना ''भयंकर तबाही' होगी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को अल्टीमेटम दिया है कि रविवार शाम 6 बजे तक इज़राइल के साथ शांति समझौते पर सहमत हों और बंधकों को रिहा करें, अन्यथा 'भयंकर कार्रवाई' शुरू होगी।
Trump Ultimatum to Hamas
Trump Ultimatum to Hamas: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाज़ा युद्ध को समाप्त करने के लिए फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास को सख्त अल्टीमेटम दिया है। ट्रंप ने शुक्रवार (3 अक्टूबर ) को चेतावनी दी कि रविवार शाम 6 बजे (वॉशिंगटन डीसी समय) तक अगर हमास ने इजराइल के साथ शांति समझौते पर सहमति नहीं दी, तो "ऐसा विनाश होगा जैसा दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा।"
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा,"हम मध्य पूर्व में किसी भी हाल में शांति स्थापित करेंगे। हिंसा और खून-खराबा अब रुकेगा। सभी बंधकों को तुरंत रिहा करो, जिनमें मृतकों के शव भी शामिल हैं। यह हमास के लिए अंतिम अवसर है।"
नेतन्याहू ने स्वीकारा, हमास की प्रतिक्रिया बाकी
इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही इस शांति प्रस्ताव को स्वीकार कर चुके हैं। अब फैसला हमास के हाथ में है, जिसने प्रस्ताव पर विचार करने की पुष्टि की है।
ट्रंप का 20-सूत्रीय शांति प्रस्ताव
व्हाइट हाउस ने ट्रंप की ओर से तैयार 20-सूत्रीय शांति योजना जारी की है, जिसमें गाज़ा युद्ध समाप्त करने के साथ-साथ क्षेत्र के भविष्य के प्रशासन का ढांचा भी शामिल है, जो इस प्रकार हैं:
- 72 घंटे में सभी बंधकों की रिहाई
- इजराइल कैदियों को छोड़ेगा, जिनमें महिलाएं व बच्चे शामिल
- गाजा का पुनर्निर्माण एक अंतरराष्ट्रीय 'बोर्ड ऑफ पीस' की निगरानी में
- इस बोर्ड की अध्यक्षता ट्रम्प करेंगे, साथ में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर
- गाज़ा से हमास का शासन और सैन्य नियंत्रण खत्म होगा
- अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल की तैनाती और मानवीय सहायता बढ़ाई जाएगी
ट्रंप की कड़ी चेतावनी
ट्रंप ने हमास को 'निर्दयी और हिंसक खतरा' बताते हुए कहा कि 7 अक्टूबर 2023 के 'हमले' को वह इंसानियत पर हमला मानते हैं। उन्होंने दावा किया कि अब तक 25,000 से ज्यादा हमास लड़ाके मारे जा चुके हैं।
ट्रंप ने गाजा के निर्दोष नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील करते हुए चेताया कि अगर समझौता नहीं हुआ तो 'सिर्फ मेरे आदेश का इंतजार है, जिसके बाद हमास का अस्तित्व खत्म कर दिया जाएगा।'