डोनाल्ड ट्रंप की भारत को धमकी: कहा- रूस से तेल खरीदना यूक्रेन के खिलाफ, बढ़ेगा टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है तो टैरिफ बढ़ा देंगे।

Updated On 2025-08-04 22:23:00 IST

रूसी तेल खरीदने पर भड़के ट्रंप, बोले– भारत पर लगेंगे भारी टैरिफ

Trump tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के खिलाफ बयान दिया है। सोमवार (4 अगस्त) को उन्होंने कहा कि भारत न सिर्फ रूस से तेल खरीद रहा है, बल्कि उसे ओपन मार्केट में बेचकर काफी मुनाफा कमा रहा है। ट्रंप ने भारत के इस रूख को यूक्रेन के खिलाफ बताया और टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने का ऐलान किया था।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "भारत न सिर्फ रूस का बहुत सारा तेल खरीद रहा है, बल्कि उस तेल को ओपन मार्केट में बेचकर बड़ा मुनाफा भी कमा रहा है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूसी युद्ध मशीनरी से कितने लोग मर रहे हैं। इस वजह से, मैं भारत पर टैरिफ को काफी बढ़ा दूंगा।''


ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की

डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भी भारत पर 25% आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी और साथ ही जुर्माने का भी जिक्र किया था। वहीं, भारत सरकार से ट्रंप की धमकियों के बावजूद भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखने का फैसला किया।

भारत ने क्या कहा?

ट्रंप के दावों पर जवाब देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, "हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कीमत और उस समय के वैश्विक परिदृश्य को देखकर तेल खरीदने का निर्णय लेते हैं। जहां तक रूसी तेल न खरीदने की बात है, इस पर मेरे पास फिलहाल कोई विशेष जानकारी नहीं है।"

ट्रंप के नए बयान ने भारत-अमेरिका संबंधों में नई हलचल पैदा कर दी है। अनुभवी लोगों का कहना है कि ट्रंप के इस तरह के बयान से भारत-अमेरिका के संबंध खराब हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News