Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान, बोले- सरकार बनी तो पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगी पेंशन, 50 लाख का बीमा
तेजस्वी यादव आज चार अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जहां वे जनता के बीच अपने चुनावी वादों और योजनाओं को साझा करेंगे।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना लागू की जाएगी और उन्हें 50 लाख रुपए का बीमा कवर भी मिलेगा।
तेजस्वी ने कहा-“पंचायत प्रतिनिधियों को हम पेंशन देंगे, उन्हें सम्मान मिलेगा। साथ ही PDS वितरकों का मानदेय बढ़ाया जाएगा और प्रति क्विंटल मार्जिन मनी में भी इज़ाफा किया जाएगा।”
मेहनतकश वर्ग के लिए 5 लाख की ब्याज-मुक्त सहायता
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि कुम्हार, लोहार, बढ़ई जैसे मेहनतकश वर्गों के लिए उनकी सरकार आने पर 5 लाख रुपये की ब्याज-मुक्त आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह सहायता पांच साल के लिए एकमुश्त राशि के रूप में मिलेगी ताकि ये वर्ग आत्मनिर्भर बन सकें और अपने पारंपरिक काम को आधुनिक ढंग से आगे बढ़ा सकें।
58 साल की सेवा सीमा खत्म करने का वादा
तेजस्वी यादव ने सरकारी सेवाओं में लागू 58 साल के अनुकंपा बैरियर को खत्म करने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार बनते ही यह सीमा हटाई जाएगी, ताकि सरकारी कर्मचारियों को न्याय मिल सके।”
आज करेंगे 4 जनसभाएं
तेजस्वी यादव आज चार अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जहां वे जनता के बीच अपने चुनावी वादों और योजनाओं को साझा करेंगे। आरजेडी नेता लगातार युवाओं, किसानों और ग्रामीण प्रतिनिधियों के मुद्दों को केंद्र में रखकर प्रचार कर रहे हैं।