भारत आने का सही समय: भारत-फ्रांस CEO फोरम में PM मोदी ने गिनाई उपलब्धियां; कहा-हमने स्थिर नीति का इको-सिस्टम बनाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में सोमवार (11 फरवरी) को 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित किया। कहा, भारत-फ्रांस विश्वास, नवाचार और जन कल्याण की भावना से जुड़े हैं।
India France CEO Forum: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में सोमवार (11 फरवरी) को 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित किया। कहा, भारत और फ्रांस सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों से नहीं, बल्कि विश्वास, नवाचार और जन कल्याण की भावना से जुड़े हैं। वैश्विक चुनौतियों और समस्याओं के निदान में हम मिलकर सहयोग दे रहे हैं। ईज ऑफ लिविंग की दिशा में हम सरलीकृत आयकर कोड लेकर आए हैं। अब मैं आपसे कह सकता हूं कि भारत में आने का यह सही समय है।
भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दोनों देशों के कारोबारी नेताओं को आपस में सहयोग करते हुए और प्रमुख क्षेत्रों में नए अवसर पैदा करते हुए देखना खुशी की बात है। इससे विकास, निवेश को बढ़ावा मिलता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित होता है।
भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में क्या बोले PM मोदी
- पेरिस में 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमने हाइड्रोजन मिशन भी शुरू किया है। 2047 तक हमने 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का लक्ष्य रखा है। इसे निजी क्षेत्र के लिए खोला जाएगा। हम छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर एसएमआर और उन्नत मॉड्यूलर रिएक्टर (एएमआर) पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारत आने का यह सही समय है।
- पेरिस में 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह भारत और फ्रांस के सर्वश्रेष्ठ व्यापारिक दिमागों का संगम है। मैं अभी प्रस्तुत शिखर सम्मेलन की रिपोर्ट का स्वागत करता हूं। आप सब नवाचार, सहयोग और एकीकरण के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं। आप सिर्फ़ संबंध ही नहीं बना रहे हैं, बल्कि भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को भी मज़बूत कर रहे हैं।
- राष्ट्रपति मैक्रों के साथ इस शिखर सम्मेलन में शामिल होना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। पिछले दो साल में यह हमारी छठी बैठक है। पिछले साल, राष्ट्रपति मैक्रों हमारे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे। आज सुबह हमने एक साथ AI एक्शन शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की। मैं इसके लिए राष्ट्रपति मैक्रों को हार्दिक बधाई देता हूँ।
- पीएम मोदी ने कहा, पिछले दशक में हुए भारतीय बदलावों से आप भली-भांति परिचित हैं। हमने स्थिर और पूर्वानुमानित नीति का इको-सिस्टम स्थापित किया है। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मार्ग पर चलते हुए भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। जल्द ही यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है।
- वैश्विक मंच पर हमारी पहचान यह है कि आज भारत तेजी से एक पसंदीदा वैश्विक निवेश गंतव्य बन रहा है। हमने भारत में सेमीकंडक्टर और क्वांटम मिशन लॉन्च किया है और हम रक्षा क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' और 'मेक फॉर द वर्ल्ड' को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
ट्रंप से मिलेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले जॉर्जिया राज्य के प्रतिनिधि माइकल चेकास ने कहा, इस समय प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रपति ट्रंप से मिलना महत्वपूर्ण है। इससे भारत अमेरिका संबंध और घनिष्ठ होंगे। राष्ट्रपति ट्रंप व्यवसाय के पक्षधर हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था और अमेरिकी अर्थव्यवस्था बेहतर होगी।