PM Modi Joins Truth Social: पीएम मोदी ने ज्वाइन किया डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'Truth Social', देखें पहला पोस्ट

PM Modi Joins Truth Social: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (17 मार्च) को ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' ज्वाइन किया। इसी अकाउंट पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी का पोडकास्ट शेयर किया था।

Updated On 2025-03-17 21:41:00 IST
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' ज्वाइन किया।

PM Modi Joins Truth Social: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर अपना अकाउंट बनाया। इस प्लेटफॉर्म पर अपना पहला पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "ट्रुथ सोशल पर शामिल होकर खुशी हो रही है! आने वाले समय में यहां के यूजर्स के साथ बातचीत करेंगे और सार्थक चर्चाओं में शामिल होंगे।"

दरअसल, पीएम मोदी ने उस समय ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म ज्वाइन किया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी हाल ही में रिलीज हुई पॉडकास्ट को ट्रुथ सोशल पर शेयर किया। यह पॉडकास्ट लेक्स फ्रीडमैन के साथ पीएम मोदी (Lex Fridman-PM Modi Podcast) की बातचीत पर आधारित है, जिसे रविवार (16 मार्च) को रिलीज किया गया था।

Full View

पीएम मोदी का 'ट्रुथ सोशल' पर पहला पोस्ट
पीएम मोदी ने अपने पहले पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, "धन्यवाद मेरे दोस्त, राष्ट्रपति ट्रंप। मैंने इस पॉडकास्ट में अपने जीवन के सफर, भारत की सभ्यतागत दृष्टि, वैश्विक मुद्दों और अन्य विषयों पर चर्चा की है।"

पीएम मोदी ने Truth Social पर ट्रंप का धन्यवाद किया।

क्या है ट्रुथ सोशल?
ट्रुथ सोशल एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने 2021 में लॉन्च किया था। ट्विटर और फेसबुक से बैन होने के बाद ट्रंप ने इस प्लेटफॉर्म को अपने विचारों को साझा करने के लिए एक मुख्य माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया है।

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप संग ली गई तस्वीर शेयर की।

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में क्या कहा?
अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों, चीन और पाकिस्तान से जुड़े भू-राजनीतिक मुद्दों, अपने व्यक्तिगत जीवन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अपने विचार साझा किए।

Similar News