Israel Hamas war: हमास ने सभी जीवित इजरायली बंधकों को किया रिहा, डोनाल्ड ट्रम्प बोले- "युद्ध खत्म हुआ"

इजराइल-हमास युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने सभी 20 जीवित इजराइली बंधकों को रिहा किया। दो चरणों में हुई रिहाई के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इजराइल पहुंचे और कनेस्सेट में संबोधन देंगे। गाजा में शांति की नई उम्मीद जगाई।

Updated On 2025-10-13 16:23:00 IST

इजराइल और हमास के बीच नए गाजा युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने सोमवार, 13 अक्टूबर को रेड क्रॉस को सभी 20 जीवित इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया। बंधकों को दो चरणों में रिहा किया गया। पहले चरण में सुबह सात बंधकों को रिहा किया गया और दूसरे चरण में 13 और बंधकों को रिहा किया गया। वे दो साल के भीषण युद्ध के बाद स्वदेश लौटेंगे।

इस बीच युद्धविराम के मध्यस्थ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गाजा शांति शिखर सम्मेलन के लिए मिस्र की अपनी निर्धारित यात्रा से पहले इजराइल पहुंच गए हैं। वह इजराइली संसद में भाषण देने वाले हैं। दो साल के लंबे संघर्ष के बाद बंधकों की सुरक्षित रिहाई से परिवारों को बड़ी राहत मिली है। ट्रम्प की मध्यस्थता से बने इस समझौते ने शांति की नई उम्मीद जगाई है। इजराइल में इस रिहाई को लेकर खुशी और राहत का माहौल है। रविवार रात से ही राजधानी तेल अवीव की सड़कों पर हजारों लोग जश्न मना रहे हैं।

हमास के पास अब कोई भी जिंदा इजराइली बंधक नहीं है। हमास आज ही 28 इजराइली शवों को भी सौपेगा। इसके बदले में इजराइल आज 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

डोनाल्ड ट्रम्प का इजराइल दौरा

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इजराइल पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद बेन गुरियन एयरपोर्ट पर पहुंचकर ट्रम्प का स्वागत किया। ट्रम्प आज बंधकों की रिहाई कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके बाद इजराइली संसद (कनेस्सेट) को संबोधित करेंगे। तेल अवीव में ट्रम्प के सम्मान में “Thank You President Trump” लिखे बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं।

जनता में उमड़ी उम्मीद

बंधकों की रिहाई के बाद इजराइल में भावनाओं का सैलाब उमड़ आया है। कई परिवार अपने लापता प्रियजनों की वापसी की उम्मीद में अस्पतालों और मिलिट्री कैंपों के बाहर डटे हैं। सरकार ने कहा है कि सभी रिहा किए गए बंधकों को सुरक्षित घर पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।


हमास ने सोमवार, 13 अक्टूबर को रेड क्रॉस को सभी 20 जीवित इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया।


Tags:    

Similar News