Iran का पलटवार: रातों-रात बदला युद्ध का नक्शा! ईरान ने सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर किया हमला
अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले के एक दिन बाद, ईरान ने सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे को बनाया निशाना। जानिए पूरी खबर।
ईरान ने सीरिया में अमेरिकी बेस पर हमला किया: रिपोर्ट
Iran attacks US base: मध्य पूर्व में तनाव चरम पर है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान ने सोमवार को सीरिया में स्थित एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला किया है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी। हालांकि, इस कथित हमले की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
ईरानी हमले में किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। संपार्श्विक क्षति की जानकारी भी फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
संयुक्त राष्ट्र में ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी
ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक में दोनों देशों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। ईरान के यूएन राजदूत आमिर सईद इरावानी ने अमेरिका की कार्रवाई को 'घोर अपराध' बताया और इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर इस पूरे संघर्ष को भड़काने का आरोप लगाया।
इरावानी ने कहा, "अमेरिका ने कूटनीति को खत्म करने का फैसला कर लिया है। अब ईरान की सशस्त्र सेनाएं उचित समय, प्रकृति और स्तर के अनुसार प्रतिक्रिया तय करेंगी।"
अमेरिका ने तीन प्रमुख ईरानी परमाणु ठिकानों पर किया हमला
रविवार को अमेरिका ने ईरान के फोर्डो, नतांज़ और इस्फ़हान में स्थित तीन अहम परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए "सफल सैन्य ऑपरेशन" को अंजाम दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर इसे अमेरिका, इज़राइल और पूरी दुनिया के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा, "ईरान को अब इस युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत होना चाहिए।"
गौरतलब है कि फोर्डो और नतांज़ ईरान की यूरेनियम संवर्धन की प्रमुख साइटें हैं, जबकि इस्फ़हान के पास का ठिकाना हथियार-ग्रेड यूरेनियम के भंडारण के लिए जाना जाता है।
इजराइल का ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ बना जंग की वजह
इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत 13 जून को हुई जब इज़राइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ के तहत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद से क्षेत्र में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।