India-US Tariff War: अमेरिका के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई, यूएस जाने वाली डाक सेवाएं की बंद! जानें वजह
भारत ने अमेरिका जाने वाली डाक सेवाओं को 25 अगस्त से अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। सरकार ने यह फैसला अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के बाद लिया गया। जानें आम लोगों पर क्या होगा असर...
भारत ने अमेरिका जाने वाली डाक सेवाओं को 25 अगस्त से अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया।
India-US Tariff War: भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका के लिए अधिकांश डाक सेवाओं को 25 अगस्त, 2025 से अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है। यह कदम अमेरिकी प्रशासन द्वारा लागू किए गए नए कस्टम नियमों और टैरिफ नीति में बदलाव की वजह से उठाया गया है। जानें इस फैसले का आप पर क्या असर पड़ेगा।
अमेरिका जाने वाली डाक सेवाओं पर भारत ने क्यों लगाई रोक ?
कहा जा रहा है कि भारत ने यह फैसला अमेरिका के कार्यकारी आदेश नंबर 14324 के बाद लिया है, जिसमें $800 तक के सामान की ड्यूटी-मुक्त छूट (De Minimis Exemption) को 29 अगस्त से हटा दिया गया है। अब अमेरिका भेजे जाने वाले हर पार्सल पर कस्टम ड्यूटी देनी होगी। अमेरिकी एयरलाइंस ने अभी तक इस ड्यूटी को इकट्ठा करने की तकनीकी तैयारी पूरी नहीं की है, इसलिए उन्होंने 25 अगस्त के बाद डाक सामान लेने से मना कर दिया है।
किन चीजों पर नहीं लगेगी रोक?
- सभी तरह के दस्तावेज और चिट्ठियां (Letters/Documents)
- $100 मूल्य तक के उपहार (Gift Items)
ग्राहक क्या करें?
जिन ग्राहकों का पार्सल अब नहीं भेजा जा सकता, वे अपना डाक शुल्क (Postage) वापस ले सकते हैं। भविष्य में अमेरिका को कोई सामान भेजने से पहले नई गाइडलाइन्स की जानकारी जरूर लें।
किसे होगा नुकसान?
इस फैसले का सबसे ज्यादा असर ई-कॉमर्स सेलर्स और SMEs पर पड़ेगा, जो छोटे-मोटे सामान अमेरिका निर्यात करते थे। अब उन्हें अपने उत्पादों की कीमत में कस्टम ड्यूटी का खर्च भी जोड़ना होगा।