भारत-पाक तनाव पर ट्रंप का फिर दावा: कहा- फोन पर धमकी दी, 'लड़ोगे तो 350% टैरिफ लगा दूंगा'; इसी से रुका युद्ध

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर कहा कि मई 2025 में भारत-पाक तनाव उन्होंने फोन पर 350% टैरिफ की चेतावनी देकर रोका। भारत ने तीसरे पक्ष की दखल से इनकार किया है।

Updated On 2025-11-20 15:48:00 IST

Donald Trump (file photo)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को शांत करने में उनकी बड़ी भूमिका रही। उन्होंने कहा कि अगर दोनों देश पीछे नहीं हटते, तो वे उन पर 350% टैरिफ लगा देते। ट्रंप ऐसी बातें पहली बार नहीं कह रहे हैं। बताया जाता है कि वे अब तक 60 से ज्यादा बार सार्वजनिक मंचों पर दोहरा चुके हैं कि भारत-पाक तनाव को 'उन्होंने शांत कराया', जबकि भारत लगातार किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से इनकार करता आ रहा है।

पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर

अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए। भारत ने इसे पाकिस्तान समर्थित हमला बताया। इसके बाद 7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि वैश्विक स्तर पर आशंका जताई जाने लगी कि क्या दोनों परमाणु शक्तियों के बीच सैन्य टकराव होने वाला है।

मैंने फोन करके रोका युद्ध: ट्रंप

ट्रंप के मुताबिक उन्होंने दोनों देशों को फोन कर कहा- “तुम लड़ सकते हो, लेकिन मैं 350% टैरिफ लगा दूंगा और अमेरिका के साथ कोई व्यापार नहीं होगा।” ट्रंप ने दावा किया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें धन्यवाद दिया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी फोन आया। ट्रंप के शब्दों में- ''मोदी जी बोले, हमारा काम हो गया। हम जंग नहीं करने जा रहे।''

अमेरिका से 'ट्रेड डील' का ऑफर भी जोड़ा

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने ट्रेजरी सेक्रेटरी को टैरिफ लागू करने की तैयारी करने का आदेश दे दिया था। साथ ही दोनों देशों से कहा कि अगर लड़ाई नहीं हुई, तो वह एक 'शानदार ट्रेड डील' करने के लिए आगे बढ़ेंगे। उन्होंने ये भी दावा किया कि अपने कार्यकाल में वे आर्थिक दबाव का इस्तेमाल कर पांच युद्ध रोक चुके हैं।

भारत ने ट्रंप के दावों को नकारा

भारत सरकार ने इन दावों को हमेशा से नकारता रहा है। भारत स्पष्ट कर चूका है कि 10 मई की रात सीजफायर दोनों देशों के DGMOs की सीधी बातचीत के बाद हुआ था। भारत ने दोहराया कि भारत-पाक विवाद द्विपक्षीय है और किसी तीसरे पक्ष की दखल की जरूरत नहीं।

पाकिस्तान ने श्रेय दिया, भारत अडिग

जहां पाकिस्तान ने ट्रंप के बयान का समर्थन किया, वहीं भारत ने एक स्वर में इसे खारिज कर दिया। ट्रंप की बयानबाज़ी- बड़े दावे, किस्सागोई और हास्य मिश्रित शैली-एक बार फिर सुर्खियों में है और उनके राजनीतिक नैरेटिव का हिस्सा भी।

Tags:    

Similar News