Wang Yi India Visit: भारत आ रहे हैं चीनी विदेश मंत्री; अजीत डोभाल और एस जयशंकर संग सीमा विवाद पर करेंगे चर्चा
चीनी विदेश मंत्री Wang Yi 18-20 अगस्त, 2025 तक भारत का दौरा करेंगे। वह भारत-चीन सीमा तनाव पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे।
Wang Yi and Jaishankar (File Photo)
Chinese FM Wang Yi to Visit India: अमेरिका के साथ जारी टैरिफ वॉर के बीच दो दुश्मन देश भारत और चीन करीब आते दिखाई पड़ रहे हैं। इसी कड़ी में चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत आने की पुष्टि की गई है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वांग यी 18 से 20 अगस्त 2025 तक भारत दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भारत-चीन सीमा विवाद पर 24वें दौर की विशेष प्रतिनिधि (SR) वार्ता में हिस्सा लेंगे।
अजीत डोभाल और जयशंकर से होगी मुलाकात
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, Wang Yi राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से सीमा विवाद पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
MEA ने अपने बयान में कहा, "अजीत डोभाल के निमंत्रण पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी 18-19 अगस्त 2025 को भारत का दौरा करेंगे। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी उनसे मुलाकात करेंगे।"
चीन ने भी दौरे की पुष्टि की
भारत में चीनी राजदूत Xu Feihong ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "18 से 20 अगस्त तक CPC पोलित ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी भारत आएंगे और सीमा मुद्दे पर 24वें दौर की वार्ता में हिस्सा लेंगे।"
दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार
2020 की झड़प के बाद से भारत-चीन रिश्तों में खटास गहरी हो गई थी। हालांकि हाल के महीनों में दोनों देशों ने कुछ कदम उठाए हैं जिससे रिश्तों में सुधार की उम्मीद दिख रही है।
पिछले साल लद्दाख में कुछ विवादित इलाकों से सेनाओं की वापसी पर आंशिक सहमति बनी है। साथ ही चीन ने कैलाश-मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया। इसके अलावा, भारत ने भी चीनी पर्यटकों को वीजा जारी करना दोबारा शुरू किया है।