Earthquake: रूस के कामचटका में 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी का खतरा

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट जारी। USGS, GFZ और चीन ने भूकंप को शक्तिशाली और गहरा बताया।

Updated On 2025-09-13 09:56:00 IST

Earthquake: रूस के कामचटका में 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप 

Kamchatka Earthquake Russia : रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास शुक्रवार (12 सितंबर 2025) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीब्रता और गहराई को लेकर अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के आंकड़े अलग अलग हैं, लेकिन सभी ने इसे गहरा और विनाशकारी माना है। राहत की बात है कि अब तक जनहानि की सूचना नहीं है। Pacific Tsunami Warning System ने सुनामी की चेतावनी जारी की है।

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) ने भूकंप की तीव्रता 7.1 और गहराई 10 किमी बताई है। जबकि, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, तीव्रता 7.4, गहराई 39.5 किमी और चीन सुनामी वार्निंग सेंटर ने तीव्रता 7.1 व गहराई 15 किमी बताया है।

रूस और चीन में सुनामी का खतरा

Pacific Tsunami Warning System ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है। चीन के सुनामी सेंटर ने भी सुनामी की संभावना जताई है। वहीं, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा, जापान के लिए फिलहाल कोई खतरा नहीं है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

भूकंप-प्रवण क्षेत्र है कामचटका

कामचटका प्रायद्वीप पैसिफिक रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है, जो विश्व का सबसे सक्रिय भूकंपीय और ज्वालामुखीय क्षेत्र माना जाता है। यहां अक्सर शक्तिशाली भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते रहते हैं। 

दो माह पहले भी 8.8 तीव्रता का भूकंप

जुलाई 2025 में भी यहां 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसके बाद जापान, चिली, कोस्टा रिका जैसे देशों में सुनामी अलर्ट जारी किए गए थे। वर्ष 1952 में भी कामचटका में 9.0 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप दर्ज किया गया। इससे भारी तबाही और सुनामी आई थी।

जनहानि या क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं 

कामचटका प्रायद्वीप में आए इस भूकंप से अब तक किसी देश ने जनहानि या संपत्ति के नुकसान की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, प्रशासनिक एजेंसियां और आपातकालीन सेवाएं स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। चीन और रूस में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। 

Tags:    

Similar News