सोशल नेटवर्किंग बनाने में कीट पतंगे अधिक होते हैं सक्रिय, वैज्ञानिकों ने किया शोध

जीवों के बीच की संरचना विभिन्न स्तरों -सेलुलर और अनुवांशिक पर बेहतरीन समन्वित प्रक्रिया पर निर्भर करती है।;

Update:2014-10-23 00:00 IST
  • whatsapp icon

भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलूर के अंजन नंदी और सहयोगियों ने समूह के भीतर संवाद के प्रवाह की पड़ताल की। टीम ने देखा कि समूह के सदस्यों के बीच सूचना का प्रवाह जोड़े के शारीरिक संवाद से होता है। जैसे कि प्रभुत्व वाला व्यवहार समूह में कामों की गतिविधियों के नियमन में बड़ी भूमिका निभाता है।

Tags: