जीजा की इज्जत करो... पाकिस्तानियों को सीमा हैदर का संदेश, वीडियो वायरल

Seema Haider Sachin meena Viral Video: सीमा हैदर और सचिन मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों पाकिस्तानों का मजा ले रहे हैं।

Updated On 2024-01-02 20:02:00 IST
Seema Haider-sachin meena

Seema Haider-sachin meena Viral Video: जिस तरह से सिनेमा जगत की एक्ट्रेसेस द्वारा बोला गया शब्द मिनटों में वायरल हो जाता है ठीक उसी तरह पाकिस्तान से आकर भारत में शादी रचाने वाली सीमा हैदर का है। सीमा हैदर कुछ भी बोलती हैं तो वह कुछ देर में ही वायरल हो जाता है और उसकी हर तरफ चर्चा शुरु हो जाती है। अब, एक बार फिर सीमा हैदर के साथ-साथ उनके पति सचिन मीणा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पाकिस्तानियों का जमकर मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं।

सीमा-सचिन का नया वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सभी अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में सचिन बोलता है कि पाकिस्तान का तो मैं दामाद लगता ही हूं और जीजा भी लगता हूं पाकिस्तानियों का सबका। सचिन के इस बात पर सीमा बोलती है- हां बिलकुल। आगे सचिन बोलता है कि पाकिस्तानियों को शर्म नहीं आता है अपने जीजा को ऐसे बोलते। इस वीडियो में सीमा कहती दिखाई देती है कि इज्जत करो यार जीजा लगता है तुम लोगों का।

<blockquote class="twitter-tweett;p lang="hi" dir="ltr">पाकिस्तान वालों को सीमा हैदर का संदेश... <a href="https://t.co/uTxbbgQIpq">pic.twitter.com/uTxbbgQIpq</a></p>&mdash; sudhir singh (@Sudhirsingh077) <a href="https://twitter.com/Sudhirsingh077/status/1742173800773320954?ref_src=twsrc^tfw">January 2, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" data-charset="utf-8"></script>

अब, ये तो नहीं पता कि सीमा और सचिन किन बातों पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, लेकिन उनकी बातों से यही लगता है कि दोनों ट्रोलर्स को लताड़ रहे हैं। दरअसल, जब से सीमा हैदर ने भारत के सचिन मीणा से शादी रचाई हैं तब से पाकिस्तान के लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, इन ट्रोलर्स को सीमा और सचिन अपने अंदाज में जवाब देते रहते हैं। दोनों खुशी-खुशी अपनी जिंदगी भारत में बिता रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सीमा हैदर प्रेग्नेंट भी है और वह चाहती हैं कि सचिन के साथ उनके बच्चे हों।

Tags:    

Similar News