पुलिस अफसर के ऑफिस में घुसा बंदर: हीटर के सामने बैठा कर रहा था सिकाई, अधिकारी ने जो किया, VIDEO दिल जीत लेगा

Monkey Heater Viral Video: सर्दी से ठिठुरते बंदर का हीटर के सामने बैठकर सिकाई करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

Updated On 2024-01-20 12:51:00 IST
ठंड से बचने के लिए बंदर पुलिस कार्यालय में अधिकारी के कैबिन में घुस गया।

Monkey Heater Viral Video: सर्दी का सितम सिर्फ इंसानों को ही परेशान नहीं कर रहा है, बल्कि इससे जानवर भी हलाकान हो रहे हैं। लोग ठंड से बचने के लिए जहां घर में दुबके हुए हैं तो वहीं घर के बाहर निकले लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में एक बंदर ने भी अपनी सिकाई करने के लिए पुलिस कार्यालय को चुना। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर पुलिस कार्यालय में अधिकारी के दफ्तर में घुस गया और वहां लगे हीटर के सामने सिकाई करने लगा। 

ठंड से बचने घुस आया था बंदर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो को  @kanpurnagarpol से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है 'सर्दी से ठिठुरता एक बंदर जब अचानक पुलिस कमिश्नर कैम्प कार्यालय में घुस आया और हीटर के सामने आकर बैठ गया तो ड्यूटी पर तैनात SIअशोक कुमार गुप्ता ने उसकी परेशानी समझ कर बैठे रहने दिया और प्यार से सहलाया भी थोड़ी देर बाद बन्दर भी बिना कुछ नुकसान पहुंचाये आराम से चला गया।#UPPCares'

एसआई ने बंदर को प्यार से सहलाया
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि एक बंदर हीटर के सामने बैठा हुआ है और ठंड से बचने की कोशिश कर रहा है। अपने शरीर को घुमा घुमाकर बंदर हीटर की गर्मी से अपनी सिकाई कर रहा है। इस बीच एक पुलिस अधिकारी बंदर के पास आते हैं और उसे प्यार से सहलाते हुए उसकी सिकाई करते हैं। 

लोगों के दिलों को छू गया वीडियो
इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो पुलिस अधिकारी की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है। अब तक इस वीडियो को 43 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 30 सेकंड का ये वीडियो दिल छूने वाला है। एक यूजर ने वीडियो पर पोस्ट किया 'हमारी आस्था एवं हमारा गौरव, उत्तर प्रदेश पुलिस।' एक अन्य ने लिखा 'श्री बजरंग बली ने अपनी सेवा का मौका दिया, धन्य हो गए ये पुलिस अधिकारी'

Tags:    

Similar News