Trending Viral Video: आ बैल मुझे मार, शख्स ने बाइक रोककर गलती कर दी, फिर जो हुआ... 

Trending Viral Video: बुलेट से घूम रहा शख्स और महिला अचानक मुसीबत में पड़ जाते हैं। उनके पीछे गाय लग जाती है। बाइक रोकना कपल को भारी पड़ता है।

Updated On 2024-06-22 19:53:00 IST
Cow Attacked on Woman Video Viral

Trending Viral Video: आ बैल मुझे मार कहावत सुनी होगी। यह कहावत हकीकत में एक वीडियो में देखी जा सकती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो वायरल हो रहा। इसमें बाइक सवार शख्स और  महिला दिख रही हैं। अचानक महिला को देख एक गाय तेजी से उसकी तरफ बढ़ती है। गाय पास में आती और महिला पर हमला कर देती है। 

महिला खुद को बचाने के लिए बाइक से उतर जाती है और भागती है लेकिन गाय उसका पीछे नहीं छोड़ती। आगे जाकर गाय सिंग मारकर जमीन पर गिरा देती है। इसके बाद गुस्साई गाय महिला पर हमला करना जारी रखती है। सिंग और पैरों से गाय करती है।

 लट्ठ लेकर आया युवक 
जमीन पर गिरी महिला खुद को बचाती दिख रही है। इस दौरान आसपास मौजूद लोग महिला को बचाने के लिए गाय को भगाने लगते हैं। कोई चिल्लाकर गाय को भगाने की कोशिश करता है। इस दौरान एक युवक लकड़ी लेकर गाय की तरफ बढ़ता है। तब जाकर गाय वहां से भाग जाती है और महिला को बचाया जाता है। गाय, महिला पर पैर रख देती है।    

Similar News