Bhojpuri Song: Trishakar Madhu और Golu Raja का 'शेरे बिहारे' गाना YouTube पर मचाया धमाल, मिले 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Trishakar Madhu and Golu Raja Bhojpuri Song: त्रिशाकर मधु और गोलू राजा का एक भोजपुरी सॉन्ग 'शेरे बिहारे' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने को अब तक 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Updated On 2024-08-12 19:58:00 IST
Trishakar Madhu और Golu Raja का शेरे बिहारे गाना यूट्यूब पर मचाई धूम।

Trishakar Madhu and Golu Raja Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार त्रिशाकर मधु और सिंगर गोलू राजा ने एक बार फिर से यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। उनका नया गाना 'शेरे बिहारे' रिलीज़ होते ही छा गया है। इस वीडियो ने यूट्यूब पर 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं, जिससे यह गाना हर भोजपुरी प्रेमी की जुबान पर चढ़ गया है।

शिल्पी और गोलू की आवाज ने लोगों को झुमाया
यह धमाकेदार गाना PAMMY RECORDS के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने में गोलू राजा और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज (Golu Raja and Shilpi Raj Bhojpuri Song) का जादू बिखेरा है, जबकि इसके बोल अशुतोष तिवारी द्वारा लिखे गए हैं। गाने का म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है, जो इसे और भी शानदार बनाता है।

त्रिशाकर मधु ने अदाकारी से जीता दर्शकों का दिल
'शेरे बिहारे' गाने के वीडियो (Bhojpuri Song Shere Bihare Video) में त्रिशाकर मधु का अदाकारी का जादू देखने लायक है। वीडियो का निर्देशन हनी पांडे ने किया है, जबकि इसकी परिकल्पना गोपाल राय द्वारा की गई है। गाने का निर्माण नीरज राय ने किया है और इसे पवन यादव और कुंदन जी ने फिल्माया है। एडिटिंग भी पवन यादव द्वारा की गई है, जिसने वीडियो को एक शानदार टच दिया है।

Full View

Golu Raja और Trishakar Madhu की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे दर्शक
गोलू राजा और त्रिशाकर मधु की जोड़ी इस गाने (Trishakar Madhu and Golu Raja Bhojpuri Song) में जबरदस्त लग रही है, और फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक 'शेरे बिहारे' नहीं देखा है, तो इसे यूट्यूब पर जरूर देखें और इस धमाकेदार गाने का आनंद लें।

Similar News