Viral Video: सेल्फी लेते समय खाई में गिरी महिला, सुरक्षाकर्मियों ने बचाई जान

Pune Viral Video: महाराष्ट्र के सतारा में सेल्फी के दौरान एक महिला 60 फीट खाई में गिर गई। जिसे स्थानीय पुलिस और होम गार्ड की मदद से बचा लिया गया।

Updated On 2024-08-06 16:13:00 IST
सेल्फी के चक्कर में खाई में गिरी महिला को बचाया।

Pune Viral Video: महाराष्ट्र के सतारा में सेल्फी के दौरान एक महिला 60 फीट खाई में गिर गई। जिसे स्थानीय पुलिस और होम गार्ड की मदद से बचा लिया गया। महिला की पहचान नसरीन अमीर कुरेशी के रूप में हुई है। जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।

पुणें के वारजे इलाके की रहने वाली एक 29 वर्षीय महिला मानसून बारिश के बीच सतारा के बोरने घाट में सेल्फी ले रही थी, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह करीब 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और होम गार्ड के जवानों को दी। जिससे महिला को बचाया जा सका। महिला को खाई से निकालते वक्त एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पर्यटन स्थलों पर लगा प्रतिबंध 
महिला गहरी खाई में गिरने की वजह से घायल हो गई थी, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब पूर्ण रूप से स्वस्थ्य बताई जा रही है। हालांकि घटना के बाद से सतारा जिला प्रशासन ने रविवार तक उन सभी पर्यटन स्थलों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जहां पर्यटक काफी संख्या में आते हैं।

काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला को सुरक्षाकर्मियों द्वारा रस्सी के माध्यम से बाहर निकाला जा रहा है। इस दौरान महिला काफी थक चुकी होती है, फिर भी काफी मशक्कत के बाद बारिश के बीच उसे खड़ी खाई से सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके बाद नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

आम लोगों से प्रसाशन की अपील
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हुई है, जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रसाशन भी आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और खतरनाक इलाकों में न जाने के लिए कहा है। कुछ इलाकों में जलमग्न की स्थिति को देखते हुए सेना के जवान को भी तैनात किया गया है।

Similar News