Video: पटना एयरपोर्ट पर दो कट्टर दुश्मन आमने-सामने, रनवे पर हुई भीषण लड़ाई

Patna Airport Viral Video: बिहार के पटना एयरपोर्ट रनवे में नेवले और सांप के बीच लड़ाई हो गई। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

Updated On 2024-08-13 13:43:00 IST
Patna airport

Patna Airport Viral Video: नेवले और सांप की दुश्मनी सदियों पुरानी है। जब ये दोनों आमने-सामने आते हैं तो इनके बीच अक्सर लड़ाई हो जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नेवले और सांप के बीच लड़ाई हो रही है। यह वीडियो पटना एयरपोर्ट का है, वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए, वहीं कुछ लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर सांप और नेवला एयरपोर्ट परिसर में कैसे पहुंचे?

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो पटना एयरपोर्ट के रनवे का है। जहां एक सांप और 3 नेवलों के बीच भीषण लड़ाई का नजारा पटना देखने को मिला। यह बात तो सभी जानते हैं कि सांप और नेवला एक दूसरे के दुश्मन होते हैं और इनके लड़ाई की कई कहानियां भी सुनी होगी। नेवला सांप का शिकार करता है, लेकिन सांप भी अपनी जान बचाने के लिए लड़ाई करता है। 

अकेले सांप ने किया 3 नेवलों से संघर्ष 
वीडियो में दिखाई दे रहा है, कि पहले एक नेवला सांप पर झपटता है। फिर सांप भी फुफकारते हुए नेवले को डंसने की कोशिश करता है। लेकिन नेवला सांप पर फिर कूद जाता है। इस लड़ाई में सांप कमजोर पड़ने लगता है। सांप को कमजोर होते हुए देख, दो और नेवले झाड़ी से निकलते हैं और सांप को घेर लेते हैं। 

एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। हालांकि आखिर में क्या हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रनवे पर जहरीले सांप और नेवले की लड़ाई से हर कोई हैरान है और एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

Similar News