Vivo T4 Ultra: भारत में जल्द होगा लॉन्च, 100x जूम वाले पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे के साथ मिलेगा बहुत कुछ
वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन T4 Ultra के भारत में लॉन्च से पहले उसका टीजर जारी कर दिया है। यह फोन जून के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। जानिए खासियत और संभावित कीमत।
Vivo T4 Ultra India Launch: वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन T4 Ultra के भारत में लॉन्च से पहले उसका टीजर जारी कर दिया है। यह फोन कंपनी के T सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है और पिछले साल लॉन्च हुए T3 Ultra का सक्सेसर होगा। टीजर के अनुसार, इस फोन में 100x जूम सपोर्ट वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा, जो इसे फ्लैगशिप-लेवल का जूम अनुभव देगा।
Vivo T4 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
- कैमरा सेटअप: 50MP प्राइमरी (Sony IMX921) + 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (100x जूम) + अल्ट्रा-वाइड कैमरा।
- डिस्प्ले: 6.67-इंच pOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट।
- प्रोसेसर: मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 सीरीज (T3 Ultra से भी तेज) प्रोसेसर।
- चार्जिंग: 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
- अन्य: रिंग LED फ्लैश।
T3 Ultra vs T4 Ultra: क्या होगा नया?
पिछले मॉडल T3 Ultra में डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर और 50MP+8MP कैमरा सेटअप दिया गया था, लेकिन T4 Ultra में कैमरा सेक्शन को खास तौर पर अपग्रेड किया गया है। अब यूजर्स को 100x जूम और बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी का फायदा मिलेगा।
Vivo T4 Ultra कब होगा लॉन्च?
वीवो ने अभी तक आधिकारिक लॉन्च डेट तो नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन जून के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च हो सकता है। यह फ्लिपकार्ट, vivo ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo T4 Ultra की क्या होगी कीमत?
अभी तक कीमत का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन T3 Ultra की कीमत (~₹35,000) को देखते हुए T4 Ultra को ₹40,000-45,000 के रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद है।