कल आ रहे Tecno के 4 नए सस्ते स्मार्टफोन: मिलेगी 6000mAh बैटरी, AI असिस्टेंट, और कमाल के फीचर्स

Tecno Pova 7 5G सीरीज के 4 नए सस्ते स्मार्टफोन 4 जुलाई को लॉन्च होंगे। इन फोन में 6000mAh बैटरी, AI वॉयस असिस्टेंट, और दमदार फीचर्स मिलेंगे। जानिए पूरी डिटेल्स और कीमत Flipkart पर।

Updated On 2025-07-03 16:35:00 IST

Tecno Pova 7 5G Series

Tecno Pova 7 5G Series: अगर आप नया, किफायती और फीचर-भरा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो Tecno आपके लिए शानदार विकल्प लेकर आ रहा है। कंपनी 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे भारत में अपनी नई Tecno Pova 7 5G सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कुल चार नए स्मार्टफोन हो सकते हैं, जो दमदार बैटरी, स्मार्ट फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ आएंगे।

Tecno Pova 7 5G के खास फीचर्स
इस नई Pova 7 5G सीरीज में सबसे बड़ी खासियत 6000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो लंबी चलने वाली बैटरी लाइफ देगी। साथ ही इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा। फोन में Tecno का खुद का AI वॉयस असिस्टेंट ‘Ella’ दिया गया है, जो हिंदी, तमिल, मराठी, गुजराती सहित कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इस सीरीज में नो नेटवर्क कम्युनिकेशन फीचर मिलेगा, जिसके ज़रिए यूजर कम नेटवर्क वाले इलाकों में भी कॉल कर पाएंगे।

फोन में नया और स्टाइलिश डेल्टा लाइट इंटरफेस मिलेगा, जो म्यूजिक, नोटिफिकेशन और वॉल्यूम कंट्रोल पर रिएक्ट करता है। इसके साथ ही फोन IP64 रेटिंग (डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस), IR रिमोट, NFC, डुअल सिम डुअल एक्टिव सपोर्ट, Dolby Atmos साउंड और Bluetooth 5.4 जैसे फीचर्स से लैस होगा।

कलर ऑप्शन और मॉडल्स

Tecno Pova 7 5G सीरीज के फोन ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध होंगे। उम्मीद है कि इस लाइनअप में चार मॉडल शामिल होंगे:

  1. Tecno Pova 7 5G
  2. Tecno Pova 7 Pro 5G
  3. Tecno Pova 7 Ultra 5G
  4. Tecno Pova 7 Neo 5G

किस जगह से खरीदें

ये स्मार्टफोन भारत में केवल Flipkart पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होंगे। फिलहाल, इनकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। कल लॉन्च के बाद ही इनकी कीमत और अन्य फीचर्स से पर्दा उठेगा।

Tags:    

Similar News