जल्द आ रहा सैमसंग Galaxy A07: बजट सेगमेंट में मिलेगा दमदार प्रोसेसर और डुअल कैमरा, जानिए डिटेल्स

Samsung Galaxy A07 जल्द लॉन्च हो सकता है। हाल ही में डिवाइस को Google Play Console पर लिस्ट किया गया है। इसमें फोन के फीचर्स और डिजाइन का खुलासा हो गया है।

Updated On 2025-07-27 15:04:00 IST

Samsung Galaxy A07

Samsung Galaxy A07: सैमसंग जल्द ही अपना नया बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A07 लॉन्च कर सकता है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A06 का अपग्रेड वर्जन होगा। हाल ही में इसे Samsung की रूस वेबसाइट पर सपोर्ट पेज में देखा गया था, और अब इसे Google Play Console पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से हैंडसेट के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक, डिवाइस में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस हो सकता है।

Samsung Galaxy A07: डिजाइन और संभावित स्पेसिफिकेशन

Google Play Console लिस्टिंग के अनुसार, Galaxy A07 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो पिल-शेप डिजाइन में होगा। जैसा कि इस साल के अन्य Galaxy A और M सीरीज फोनों में देखा गया है। कैमरा मॉड्यूल के दाईं ओर LED फ्लैश होगा और रियर पैनल के निचले हिस्से में Samsung का लोगो दिखाई देता है।

फोन के फ्रंट डिजाइन की बात करें, तो यह अपने पिछले मॉडल Galaxy A06 जैसा दिखता है। इसमें नीचे की तरफ मोटे बेज़ल हैं और ऊपर की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा होगा।

अन्य प्रमुख फीचर्स

लीक की मानें तो, डिस्प्ले में HD+ रेजोल्यूशन (720×1600 पिक्सल) होगा। परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G99 (MT6789/DC) प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन Android 15 पर रन कर सकता है। सैमसंग ने फिलहाल Galaxy A07 या किसी अन्य बजट/मिड-रेंज फोन की लॉन्च तारीख की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, रूस की सपोर्ट वेबसाइट पर Galaxy A17 और A07 दोनों के पेज लाइव हो चुके हैं। पिछले साल Galaxy A06 को Galaxy A16 से पहले लॉन्च किया गया था, और कंपनी इस साल भी इसी तरह की टाइमलाइन फॉलो कर सकती है।


ये भी पढ़िए... 

Limited Time Offer!: ₹1000 से कम में खरीदें 80 घंटे तक चलने वाले टॉप 5 ईयरबड्स, देखिए पूरी लिस्ट

Honor ला रहा दुनिया का पहला Dual 200MP कैमरा फोन: 100x जूमिंग पावर से आएंगे DSLR जैसे फोटो

Exchange Offer: पुराने फोन के बदले फ्री मिलेगा OnePlus का ये धांसू फोन! जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

Tags:    

Similar News