Redmi 15 का फर्स्ट लुक रिलीज: मिलेगा ट्रिपल कैमरा और दमदार बैटरी; देखें डिटेल
Redmi 15 भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। लेकिन लॉन्च से पहले डिवाइस के डिजाइन रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए है। इसके मुताबिक फोन में तीन नए कलर मिलेंगे।
Redmi 15 Design Renders Leaked
Xiaomi की सब-ब्रांड Redmi अपने नए बजट स्मार्टफोन Redmi 15 को लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन रेंडर्स लीक हो गए हैं, जिससे फोन के लुक और कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी सामने आई है। लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि Redmi 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, दमदार बैटरी और आकर्षक रंग विकल्प मिलने वाले हैं।
Redmi 15 डिज़ाइन और डिस्प्ले
लीक हुए रेंडर्स के अनुसार, Redmi 15 में फ्रंट पर एक होल-पंच डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसमें कैमरा सेंटर में ऊपर की तरफ दिया गया है। फोन के टॉप, लेफ्ट और राइट बेज़ल पतले हैं, जबकि बॉटम बेज़ल थोड़ा चौड़ा दिखाई दे रहा है। यह डिज़ाइन इसे प्रीमियम लुक देता है, जो आमतौर पर बजट फोन्स में कम देखने को मिलता है।
तीन रंगों में होगा उपलब्ध
Redmi 15 को तीन रंगों में पेश किया जा सकता है। इनमें बैंगनी (Purple), गोल्ड (Gold) और काला (Black) रंग शामिल होंगे। बैंगनी वेरिएंट में रियर पैनल पर रेत जैसी वेव पैटर्न देखने को मिलता है, जो इसे यूनिक लुक देता है। वहीं गोल्ड और ब्लैक वेरिएंट्स सादा और क्लासी फिनिश के साथ आ सकते हैं। रियर पैनल के निचले हिस्से में Redmi का लोगो भी मौजूद है।
कैमरा सेटअप
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जो वर्टिकल पोजिशन में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में स्थित है। कैमरा मॉड्यूल थोड़ा उठा हुआ है और पहले कैमरा सेंसर के बगल में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। यह सेटअप इस बजट स्मार्टफोन को फोटोग्राफी के लिहाज़ से भी खास बना सकता है।
दमदार बैटरी और अन्य फीचर्स
हालांकि कंपनी ने अभी तक Redmi 15 की स्पेसिफिकेशन्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन Redmi द्वारा जारी किए गए एक टीज़र में संकेत मिले हैं कि फोन में बड़ी बैटरी दी जा सकती है। साथ ही फोन के किनारे वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को भी टीज़ किया गया है, जिससे डिजाइन में प्रीमियम फील का अंदेशा होता है।
लॉन्च की तैयारी
Redmi India की वेबसाइट पर दो नए स्मार्टफोन्स को टीज किया गया है, जिनमें से एक Redmi 15 और दूसरा Redmi 15C हो सकता है। कंपनी जल्द ही भारत में इन दोनों डिवाइसेज के लॉन्च की घोषणा कर सकती है।