Realme Narzo 80 Lite 5G: 6,000mAh बैटरी के साथ मात्र ₹10,000 से कम में होगा लॉन्च, सामने आए फीचर्स
Realme Narzo 80 Lite 5G भारत में जल्द ही लॉन्च होगा। कंपनी इस फोन को 10 हजार रुपए से कम में बाजार पेश करेगी। लॉन्च से पहले फोन अमेजन पर लाइव हो गया है, जिससे इसके मुख्य फीचर्स का खुलासा हो गया है।
Realme Narzo 80 Lite 5G
Realme Narzo 80 Lite 5G India Launch: Realme जल्द ही भारत में अपनी Narzo 80 सीरीज़ का विस्तार करने जा रही है और इसके तहत एक नया एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी है। Amazon पर सामने आए टीज़र्स के अनुसार, नया Narzo 80 Lite 5G जल्द ही लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत ₹10,000 से कम रहने की संभावना है। आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में अब तक क्या-क्या जानकारी सामने आई है।
Realme Narzo 80 Lite 5G: फीचर्स
Realme Narzo 80 Lite 5G की एक प्रमुख खासियत इसकी 6,000mAh की बैटरी है। ब्रांड का दावा है कि यह 15.7 घंटे तक YouTube देखने या 46 घंटे से अधिक का टॉकटाइम दे सकता है। इसके साथ रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।
यह फोन 7.94mm पतला है और इसे MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन मिला है। आधिकारिक तस्वीरों से पता चला है कि यह दो रंगों , पर्पल और ब्लैक में उपलब्ध होगा। पीछे की तरफ एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में डुअल कैमरा और एक एलिप्टिकल LED फ्लैश होगा। दाईं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल्स दिए गए हैं।
Realme Narzo 80 Lite 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन (लीक के अनुसार)
हाल ही में आई एक लीक के अनुसार, Realme Narzo 80 Lite 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया जा सकता है, जो इसके प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करेगा। फोन में HD+ रेजोलूशन वाली डिस्प्ले होगी। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में आएगा— पहला 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ, जिसकी कीमत ₹9,999 (लगभग $117) रखी जा सकती है, और दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट, जिसकी कीमत ₹11,999 (लगभग $140) होगी। हालांकि कंपनी ने अब तक लॉन्च की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन Amazon पर टीज़र जारी हो चुके हैं, जिससे साफ है कि इसका लॉन्च बहुत जल्द होने वाला है।