Realme Narzo 80 Lite 5G: लॉन्च से पहले लीक हुआ पूरा स्पेसिफिकेशन, जानें फीचर्स और संभावित कीमत

Realme Narzo 80 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गई हैं। इसमें 6000mAh बैटरी, Dimensity 6300 चिपसेट और 120Hz डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। जानें इसकी कीमत, फीचर्स और डिजाइन डिटेल्स।

Updated On 2025-06-15 20:04:00 IST

Realme Narzo 80 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, जानें फीचर्स और कीमत

Realme Narzo 80 Lite 5G: रियलमी जल्द ही भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Narzo 80 Lite 5G लॉन्च करने वाला है। कंपनी पहले ही इस फोन की बैटरी डिटेल्स टीज़ कर चुकी है, वहीं अब एक भरोसेमंद टिप्स्टर Paras Guglani ने इसके पूरे स्पेसिफिकेशन्स लीक कर दिए हैं।

Realme Narzo 80 Lite 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स:

  • डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले (स्क्रीन साइज और पैनल का खुलासा नहीं)
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6300
  • रैम व स्टोरेज: 4GB/64GB और 6GB/128GB
  • रियर कैमरा: 32MP GC32E2 सेंसर (Auto Focus और AI फीचर्स के साथ)
  • फ्रंट कैमरा: जानकारी फिलहाल नहीं
  • बैटरी: 6000mAh (15W चार्जिंग सपोर्ट)
  • सॉफ्टवेयर: Realme UI 6.0 (एंड्रॉइड बेस्ड)

डिज़ाइन और अन्य फीचर्स:

  • IP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस
  • ड्यूल मोड 5G सपोर्ट
  • 7.94mm स्लिम प्रोफाइल
  • कलर ऑप्शन्स: Crystal Purple और Onyx Black

Realme Narzo 80 Lite 5G की संभावित कीमत

  • 4GB/64GB वेरिएंट: ₹9,999
  • 6GB/128GB वेरिएंट: ₹11,999

लॉन्च डेट और उपलब्धता

अभी तक Realme ने आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन लगातार आ रहे टीजर और लीक से साफ है कि Narzo 80 Lite 5G बहुत जल्द भारत में दस्तक देने वाला है। यह फोन Realme.com, Flipkart, Amazon India और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो सकता है।

Tags:    

Similar News