Realme C73 5G: मात्र ₹9,999 में आया 6000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले वाला पावरफुल स्मार्टफोन, जल्द खरीदें
Realme ने अपने नए स्मार्टफोन- C73 5G को लॉन्च किया है। इस फोन की शुरुआती कीमत महज ₹9,999 रखी गई है। जानें इसके फीचर्स।
Realme C73 5G launch: रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन रियलमी C73 5G लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन C सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है जो पिछले महीने लॉन्च हुए C75 का सक्सेसर है। इसमें 120Hz डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Realme C73 5G फोन की क्या है खासियतें?
फोन की सबसे बड़ी खासियत 6.67-इंच का HD+ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले है जो स्मूद स्क्रॉलिंग और गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। इसे मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर से लैस किया गया है, जो 4GB रैम (8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ) के साथ काम करता है।
कैमरा सेगमेंट में फोन 32MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा लेकर आया है। इसके अलावा, यूजर्स को सफर के दौरान बैटरी खत्म होने की चिंता न हो, इसके लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यानी आपको इस फोन में तेज चार्जिंग के साथ-साथ बेहतरीन बैटरी लाइफ मिलेगा।
फोन IP64 रेटेड है जो इसे धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करता है। साथ ही MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन इसे टिकाऊ बनाता है।
Realme C73 5G launch: कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत ₹10,499 और 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹11,499 है। यह जेड ग्रीन, क्रिस्टल पर्पल और ओनिक्स ब्लैक जैसे तीन शानदार कलर्स में आता है। यूजर्स इसे रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं।
लॉन्च ऑफर के तहत सभी बैंक क्रेडिट कार्ड EMI पर फ्लैट 500 रुपए की छूट उपलब्ध है।