realme Buds T200x: 25dB ANC और 48 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ स्टाइलिश ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत

रियलमी ने अपने नए TWS ईयरबड्स- Buds T200x लॉन्च किए हैं। यह 25dB ANC और 48 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इसकी कीमत भी बजट में है।

Updated On 2025-06-02 23:19:00 IST

realme Buds T200x: रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स (TWS)- Buds T200x लॉन्च किए हैं। यह ईयरबड्स 12.4mm के डायनामिक बास ड्राइवर के साथ आते हैं, जो पिछले मॉडल की तुलना में 24% बड़ा है और बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। आइए इसकी कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

realme Buds T200x: फीचर्स

इन ईयरबड्स में 25dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) मिलता है, जो बाहरी शोर को कम करके बेहतर लिसनिंग एक्सपीरियंस देता है। क्वाड-माइक AI डीप कॉल नॉइज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी कॉल क्वालिटी को और बेहतर बनाती है। बैटरी के मामले में यह ANC ऑफ होने पर 7 घंटे (केस सहित 48 घंटे) और ANC ऑन होने पर 5 घंटे (केस सहित 30 घंटे) का प्लेबैक टाइम देता है।

ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट वाले इन ईयरबड्स में 45ms का अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड गेमर्स के लिए खास है। IP55 रेटिंग इन्हें पसीने और हल्की बारिश से सुरक्षित रखती है। डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी और गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट जैसे फीचर्स भी इसमें मौजूद हैं।

कीमत और उपलब्धता

इस बड्स की कीमत ₹1,599 (इंट्रोडक्टरी ऑफर ₹1,399) रखी गई है। यह मूनलाइट व्हाइट, फ्रॉस्ट ब्लू और प्योर ब्लैक कलर्स में आते हैं। इसकी की बिक्री 13 जून 2025 से realme.com और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Tags:    

Similar News