Poco M8 5G भारत में लॉन्च: सिर्फ ₹15,999 में पाएं 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन, 6 साल तक मिलेंगे सिक्योरिटी अपडेट
Poco M8 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 6.77 इंच की 3D डिस्प्ले, 50MP कैमरा, 5,520mAh बैटरी और Snapdragon 6 Gen 3 चिप जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं।
Poco M8 5G Launched india
Poco ने गुरुवार को भारत में अपना नया हैंडसेट Poco M8 5G लॉन्च किया। यह नया फोन देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से तीन कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
फोन में 6.77 इंच की 3D कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 3,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट देती है। हैंडसेट में Qualcomm का ऑक्टा-कोर Snapdragon 6 सीरीज चिपसेट है, जिसे 8GB तक RAM के साथ जोड़ा गया है। फोन में IP65 + IP66 रेटिंग है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाती है। इसके अलावा, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जानिए इसकी कीमत और अन्य डिटेल्स।
Poco M8 5G भारत में कीमत और उपलब्धता
Poco M8 5G के तीन वेरिएंट भारत में उपलब्ध हैं – बेस वेरिएंट जिसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है, इसकी कीमत ₹21,999 है। वहीं हाई-एंड वेरिएंट (8GB RAM + 128GB स्टोरेज) ₹22,999 में मिलेगा, और टॉप वेरिएंट (8GB RAM + 256GB स्टोरेज) की कीमत ₹24,999 है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत हैंडसेट को पहले 12 घंटे में खरीदा गया तो इसकी कीमत सिर्फ ₹15,999 होगी। फोन 13 जनवरी से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे तीन आकर्षक कलर वेरिएंट – Carbon Black, Glacial Blue और Frost Silver में खरीदा जा सकेगा।
Poco M8 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Poco M8 5G में Android 15 आधारित HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो चार साल तक OS अपडेट और छह साल तक सुरक्षा अपडेट का सपोर्ट देता है। फोन की 6.77 इंच की 3D कर्व्ड डिस्प्ले 1080x2392 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस, 387 PPI, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 100% DCI-P3 कलर गमट सपोर्ट करती है। साथ ही, इसमें Wet Touch 2.0 फीचर है, जिससे गीले हाथों से भी फोन का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।
परफॉर्मेंस के लिए Poco M8 5G में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट है, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है और 2.4GHz तक की पीक क्लॉक स्पीड देता है। फोन में Adreno GPU, 8GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, और अनटूटू स्कोर 8,25,000+ बताया गया है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन में फोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP Light Fusion 400 सेंसर शामिल है, जबकि फ्रंट कैमरा 20MP है। यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सुरक्षा के लिए मौजूद है।
बैटरी की बात करें तो Poco M8 5G में 5,520mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Bluetooth 5.1, Wi-Fi 5 और USB Type-C पोर्ट मौजूद हैं। फोन के डायमेंशन 164x75.42x7.35mm हैं और वजन मात्र 178 ग्राम है, जिससे यह हैंड्स में हल्का और आरामदायक लगता है।