Apple का सस्ता iPhone 17e जल्द होगा लॉन्च: A19 चिप, Dynamic Island के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, डिटेल्स हुई लीक

Apple का किफायती हैंडसेट iPhone 17e को जल्द लॉन्च कर सकता है। इसमें A19 चिप, Dynamic Island, 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। जानिए पूरी डिटेल्स।

Updated On 2026-01-08 12:24:00 IST

iPhone 17e Mass Production Soon

Apple अपने किफायती iPhone लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए जल्द ही iPhone 17e लॉन्च कर सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन A19 चिपसेट, Dynamic Island डिजाइन और 6.1-इंच डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आ सकता है। टिप्सटर का दावा है कि फोन की मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है, जिससे इसके लॉन्च की टाइमलाइन भी ज्यादा दूर नहीं मानी जा रही। सामने आई जानकारियों के आधार पर iPhone 17e, iPhone 17 सीरीज़ का सबसे सस्ता मॉडल हो सकता है।

iPhone 17e के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (संभावित)

Weibo पर टिप्स्टर Smart Pikachu ने दावा किया है कि Apple, CES 2026 के तुरंत बाद iPhone 17e का मास प्रोडक्शन शुरू कर सकता है। CES 2026 का आयोजन 6 जनवरी से 9 जनवरी के बीच लास वेगास में होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन “लोअर-प्राइस्ड फ्लैगशिप” स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए पेश किया जाएगा।

लीक के अनुसार, iPhone 17e में 6.1-इंच का डिस्प्ले होगा, जिसमें “स्लिम आइलैंड” डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। इससे संकेत मिलता है कि फोन में Dynamic Island दी जाएगी। यह iPhone 16e के नॉच डिज़ाइन की तुलना में एक बड़ा डिज़ाइन अपग्रेड माना जा रहा है। हालांकि, डिस्प्ले का 60Hz रिफ्रेश रेट पहले जैसा ही रहने की संभावना है।

टिप्स्टर के मुताबिक, iPhone 17e में A19 चिपसेट दिया जाएगा। यह दावा पहले भी सामने आ चुका है। Apple ने यही चिपसेट स्टैंडर्ड iPhone 17 में भी इस्तेमाल किया है, हालांकि किफायती मॉडल में इसका अंडरक्लॉक्ड वर्जन मिलने की उम्मीद है।

कैमरा, लॉन्च डिटेल्स और इंडिया प्राइस 

पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17e को इस साल मई में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 48-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है। यह iPhone 17 सीरीज़ का सबसे सस्ता मॉडल हो सकता है।

गौरतलब है कि Apple ने iPhone 16e को पिछले साल फरवरी में भारत में ₹59,900 की शुरुआती कीमत (128GB स्टोरेज) के साथ लॉन्च किया था। इसमें 6.1-इंच OLED डिस्प्ले (60Hz रिफ्रेश रेट), A18 चिप, Apple का कस्टम C1 मॉडेम, और IP68 रेटेड डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस मिलता है। यह फोन 18W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Tags:    

Similar News

₹45,999 में Oppo लाया 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन: 6,500mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स, देखें पूरी डिटेल