Fact Check: पाकिस्तान के साइबर हमले से अंधेरे में डूबा भारत? जानिए 70% बिजली ग्रिड ठप होने के दावे की सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक झूठी खबर तेजी से फैल रही हैं। दावा किया जा रहा है पाकिस्तान के साइबर हमले से भारत की 70% बिजली ग्रिड ठप हो गई, लेकिन PIB ने इस दावे को फर्जी और भ्रामक बताया है।

Updated On 2025-05-10 14:27:00 IST

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों कई चौंकाने वाले दावे किए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक दावा यह भी है कि पाकिस्तान द्वारा किए गए साइबर हमले के चलते भारत का 70% बिजली ग्रिड ठप हो गया है और पूरा देश अंधेरे में डूब गया है। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसने कई लोगों को चिंता में डाल दिया है। लेकिन क्या वाकई इस दावे में कोई सच्चाई है? क्या भारत की पावर सप्लाई पाकिस्तान के साइबर हमले से प्रभावित हुई है? हालांकि, असलियत कुछ और ही है, जिसका सरकार की ओर से फैक्ट चेक किया गया है। आइए जानें कि आखिर सच्चाई क्या हैं... 

PIB ने बताई सच्चाई

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने भारत की 70% बिजली ग्रिड ठप होने की खबर का फेक्ट किया और खबर की सच्चाई का खुलासा किया है। पीआईबी ने असलियत सामने लाते हुए बताया कि पाकिस्तान द्वारा ऐसा कोई साइबर हमला नहीं हुआ है। PIB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट शेयर कर बताया- कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि #Pakistan द्वारा साइबर हमला किया गया है, जिससे भारत की 70% बिजली ग्रिड ठप हो गई है।

PIB ने पोस्ट में आगे बताया कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है। साथ ही उन्होंने नागरिकों से सर्तक रहने और अफवाहों से बचने की सलाह दी। PIB ने पुष्टि की है कि भारतीय पावर ग्रिड पूरी तरह सुरक्षित और पावर कट होने के लिए पाकिस्तान कहीं से भी जवाबदेह नहीं है। पाकिस्तान द्वारा भारत को नुकसान पहुंचाने वाली हर कोशिश को नेस्तनाबूद कर दिया गया है। इसके चलते पाकिस्तान सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने की कोशिश कर रहा है।

Similar News