3 जुलाई को Oppo Reno 14 सीरीज़ होगी लॉन्च: मिलेंगे दमदार AI फीचर्स, स्लिम डिजाइन, 6,000mAh+ बैटरी, जानें कीमत
Oppo Reno 14 सीरीज आखिरकार भारत में 3 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है। इसमें Reno 14 और Reno 14 PRO मॉडल शामिल होंगे। नीचे इनकी कीमत और फीचर्स दिए है।
Oppo Reno 14 Series Launch Date
Oppo Reno 14 Series Launch Date: ओप्पो भारतीय बाजार में अपना नई Oppo Reno 14 सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अधिकारिक तौर पर घोषणा कि यह Reno 14 सीरीज को 3 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। बता दें, ब्रांड इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को मई 2025 में चीन में और पिछले सप्ताह वैश्विक बाजारों में पेश कर चुकी है। अब ब्रांड इस शानदार डिवाइस को भारत में पेश करेगा।
भारत में अगले महीने आ रही है Oppo Reno 14 सीरीज़
चीनी टेक दिग्गज ओप्पो ने अब टीज़र पोस्टर्स के जरिए भारत में लॉन्च डेट साझा कर दी है। Reno 14 और Reno 14 PRO दोनों ही स्मार्टफोन 3 जुलाई 2025 को भारत में लॉन्च किए जाएंगे, जो कि Nothing Phone (3) की रिलीज़ के ठीक बाद है। कंपनी इन डिवाइसेज़ को एक लाइव स्ट्रीम के जरिए पेश करेगी, जो दोपहर 12 बजे IST पर शुरू होगी। हालांकि अभी आधिकारिक कीमत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हाल ही में एक रिटेल बॉक्स लीक में 54,999 रुपये का प्राइस टैग देखा गया है।
Oppo Reno 14 सीरीज़ में क्या होगा खास
पहले जारी किए गए टीज़रों के मुताबिक, Oppo Reno 14 सीरीज़ को फ्लैगशिप-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी होगी, जिसमें IP66, IP68 और IP69 की वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग शामिल है। साथ ही, हैंडसेट में 6,000mAh+ की बड़ी बैटरी लैस होगी। बावजूद इसके Oppo Reno 14 फोन की मोटाई केवल 7.42mm है, जबकि रेनो 14 प्रो की मोटाई 7.5mm है। ओप्पो ने पुष्टि की है कि प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 8450 SoC होगा, जबकि बेस वेरिएंट में Dimensity 8350 चिपसेट मिलेगा।
दोनों डिवाइसेज़ में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 50MP का 3.5x Samsung JN5 टेलीफोटो कैमरा होगा। प्रो वेरिएंट में एक बड़ा 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जबकि सामान्य वर्जन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। इन सबके अलावा, रेनो 14 सीरीज़ की एक और प्रमुख विशेषता इसका एआई फीचर्स पर फोकस है, जिसमें AI Recompose, AI Perfect Shot और AI Style Transfer जैसे फीचर्स शामिल हैं।